scriptविधायक ने समस्या समाधान का दिलाया भरोसा | The MLA assured the solution to the problem | Patrika News
बाड़मेर

विधायक ने समस्या समाधान का दिलाया भरोसा

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरJan 14, 2019 / 07:37 pm

Ratan Singh Dave

The MLA assured the solution to the problem

The MLA assured the solution to the problem

विधायक ने समस्या समाधान का दिलाया भरोसा
चौहटन . क्षेत्र के विकास तथा नर्मदा नहर के पानी से आमजन की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है, यह बात चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने रविवार को गांवाई क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से कही। पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद ने भी चुनावी वादों सहित कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार काम करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने सांवा, बुरहान का तला, गौहड़ का तला, ईटादा, दीनगढ़, आलमसर, धनाऊ, कितनोरिया, बामणोर सहित करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल, बामणोर पूर्व सरपंच गुलामशाह, मलूक खान सहित कई जने उनके साथ थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कम्बल बांटे। पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के संयुक्त तत्वावधान में धनाऊ पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों को 14सौ ऊनी कम्बल बांटे गए। साथ ही पेंशन योजनाओं में योग्य 233 लाभार्थियों को पीपीओ बांटे।
ये भी पढ़े…
टांके में कूदी नव विवाहिता, मौत
बायतु . क्षेत्र के भोजासर गांव में शनिवार देररात एक विवाहिता ने घर के पास बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। बायतु थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मनीषा (20) पत्नी वीरेंद्र कुमार जाट निवासी काकड़ों की ढाणी भोजासर ढाणी के पास बने टांके में कूद गई। घटना की सूचना पर परिजन ने रविवार सुबह बायतु पुलिस को सूचना दी। विवाहिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सूचना पर बायतु थानाधिकारी, सीईओ विजयसिंह चारण, बायतु एसडीएम सुभाष यादव ने मौके पर पहुंच शव को बायतु सीएससी लाए। यहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मामले की जांच बायतु एसडीएम सुभाष यादव कर रहे हैं।
शोभायात्रा व समारोह के साथ सिवाना उत्सव का समापन
सिवाना ञ्च पत्रिका . कस्बेे के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को दो दिवसीय सिवाना उत्सव के दूसरे दिन मैराथन दौड़ एव विभिन्न खेलकूद व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओ के आयोजन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में भीड़ उमड़़ी।
कस्बे के अम्बेडकर सर्किल से रविवार सुबह आठ बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या लोगो ने भाग लिया। सुबह दस बजे बालिका उमावि प्रांगण में सामान्य ज्ञान परीक्षा एव केबीसी की तर्ज पर ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी सिवाना व समदड़ी प्रशासन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सिवाना की प्रशासनिक टीम विजेता रही। दोपहर तीन बजे गादीपति नृत्यगोपालराम के सान्निध्य में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा व समारोह के साथ सिवाना उत्सव का समापन
सिवाना . कस्बे के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को दो दिवसीय सिवाना उत्सव के दूसरे दिन मैराथन दौड़ एव विभिन्न खेलकूद व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओ के आयोजन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में भीड़ उमड़़ी।
कस्बे के अम्बेडकर सर्किल से रविवार सुबह आठ बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या लोगो ने भाग लिया। सुबह दस बजे बालिका उमावि प्रांगण में सामान्य ज्ञान परीक्षा एव केबीसी की तर्ज पर ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी सिवाना व समदड़ी प्रशासन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सिवाना की प्रशासनिक टीम विजेता रही। दोपहर तीन बजे गादीपति नृत्यगोपालराम के सान्निध्य में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

Home / Barmer / विधायक ने समस्या समाधान का दिलाया भरोसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो