'गरीब व आमजन के काम होंगे प्राथमिकता सेÓ
राजस्व मंत्री के स्वागत में उमड़े लोग, बिछाए पलक-पावड़े

बालोतरा.
बायतु विधायक हरीश चौधरी के केबिनेट मंत्री बनकर गुरुवार को शहर, क्षेत्र में पहली बार आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता व लोग स्वागत में उमड़ पड़े।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का नगर प्रवेश मार्ग पर कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाके से स्वागत किया। माला व साफा पहना उनका बहुमान किया। नगर के शनिदेव भगवान मंदिर, दूध डेयरी, शिव चौराहा, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय, मंूगड़ा रोड़ पर स्वागत किया गया। जाट समाज छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने मंत्री हरीश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पाटोदी प्रधान रशीदा बानो को 101 किलो की माला पहना बहुमान किया। मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही असली पूंजी है। युवा अच्छी शिक्षा,संस्कार प्राप्त करें। सकारात्मक सोच व संयम, धैर्य रखें। नगर परिषद के आगे नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, उप सभापति राधेश्याम माली, पार्षदों, कार्यकर्ताओं ने, डाक बंगले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व विधायक मदन प्रजापत का स्वागत किया। हरीश चौधरी ने कहा कि सरकार में गरीब व आम लोगों के काम प्राथमिकता से होंगे। मदन प्रजापत ने कहा कि कांगेे्रस मजदूर, गरीब व किसान के हित में काम करेगी। खेड़ रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष फतेह खां, कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिय़ा ने चौधरी का स्वागत किया। इस अवसर पर गफूर अहमद, पीसीसी सचिव शम्मा बानो, हीरालाल बिश्नोई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, शंकरलाल सलुंदिया, पाबूलाल भाटी, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भील, जाट नवयुवक मंडल अध्यक्ष भंवरलाल बेनीवाल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, पाटोदी सरपंच संतोषी जीनगर, बाबूलाल नामा, सुरेश सियाग उपस्थित थे।
कल्याणपुर पत्रिका. बायतु विधायक एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर गुरूवार को जिला सीमा पर विधायक मदन प्रजापत, नगरपालिका सभापति रतन खत्री, बालोतरा पूर्व प्रधान ओमाराम भील, बालोतरा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, कोरना सरपंच गुमानसिंह राठौड ने चौधरी का स्वागत किया गया। अराबा में बेरीसालसिंह, नारायणसिंह राजपुरोहित, कल्याणपुर में ओमप्रकाश सुथार, अन्नु महाराज, सताराम धतरवाल, अमृत प्याऊ पर राजपुरोहित समाज की ओर से पूर्व प्रधान बाबुसिंह सीतली, मोहनसिंह बागलोप, सरवड़ी में मोहनसिंह, बादरसिंह आदि ने राजस्व मंत्री को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। राजस्व मंत्री चौधरी ने संत राजाराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित राजाराम महाराज की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। अस्पताल कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज