scriptपुलिस जवानों व चिकित्साकर्मियों के बांधे रक्षासूत्र | Tie up guards of police personnel and medical personnel | Patrika News
बाड़मेर

पुलिस जवानों व चिकित्साकर्मियों के बांधे रक्षासूत्र

बालोतरा. विहिप के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने राजकीय नाहटा अस्पताल व पुलिस थाने में कार्मिकों के रक्षा सूत्र बांधे। दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका पूर्णिमा लोहिया व सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार, चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मचारियों व पुलिस थाने के समस्त सिपाहियों को तिलकर लगा राखी बांधी।

बाड़मेरAug 12, 2019 / 01:08 pm

ओमप्रकाश माली

Tie up guards of police personnel and medical personnel

Tie up guards of police personnel and medical personnel

पुलिस जवानों व चिकित्साकर्मियों के बांधे रक्षासूत्र

बालोतरा. विहिप के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने राजकीय नाहटा अस्पताल व पुलिस थाने में कार्मिकों के रक्षा सूत्र बांधे। दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका पूर्णिमा लोहिया व सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार, चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मचारियों व पुलिस थाने के समस्त सिपाहियों को तिलकर लगा राखी बांधी। इन कार्मिकों ने देश व समाज की सेवा व रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शक्ति जिला संयोजिका रमा दवे, जिला सह संयोजिका जसोदा लोहिया, भावना शर्मा, रेखा चारण, राधा गोयल, काजल चारण, हंसा रांकावत, विश्व हिंदू परिषद बालोतरा जिला प्रवक्ता दौलत आर प्रजापत मौजूद थे।
ये भी पढ़े…

बंदियों को रक्षाबंधन की बधाई दी
बालोतरा.इनरव्हील क्लब बालोतरा सदस्यों ने रविवार को बालोतरा उप कारागृह में कैदियों से मुलाकात कर उन्हें रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस ,ईद की शुभकामनाएं दी । मिठाई, फल , नमकीन व बिस्किट वितरित किए। रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांत पाल ओम बांठिया , क्लब अध्यक्ष, रजनी शिवनानी ने उन्हें अच्छा इंसान बनकर समाज की मुख्य धारा में जुडऩे की बात कही। इस अवसर पर उप कारागृह जेलर वीर सिंह सोढा, क्लब सचिव कल्पना माथुर , राजकुमारी खत्री , चित्रा श्रीमाली मौजूद थी।

Home / Barmer / पुलिस जवानों व चिकित्साकर्मियों के बांधे रक्षासूत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो