scriptहरामीनाले में फिर पकड़ी गई दो पाकिस्तानी नावें | Two boats caught again in Harami nale | Patrika News
बाड़मेर

हरामीनाले में फिर पकड़ी गई दो पाकिस्तानी नावें

बाड़मेर. गुजरात सीमा पर कच्छ जिले के पास हरामीनाला से बीएसएफ की क्रीक पेट्रोलिंग टीम को सोमवार दिन में फिर एक पाकिस्तानी बोट मिली है। साथ ही 2 पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा गया है।

बाड़मेरOct 22, 2019 / 08:51 pm

Ratan Singh Dave

Two boats caught again in Harami nale

Two boats caught again in Harami nale

बाड़मेर. बाड़मेर. गुजरात सीमा पर कच्छ जिले के पास हरामीनाला से बीएसएफ की क्रीक पेट्रोलिंग टीम को सोमवार दिन में फिर एक पाकिस्तानी बोट मिली है। साथ ही 2 पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा गया है।
जब्त की गई बोट सिंगल इंजन की बताई जाती है। पाकिस्तानी मछुआरे व नाव मिलने के बाद बीएसएफ ने एक बार फि र इस इलाके में गश्त तेज कर दी है। गत 17 दिनों के भीतर नौ पाकिस्तानी बोट मिली हैं वहीं 2 मछुआरे पकड़े गए हैं।
कच्छ के हरामीनाले पर ड्राईरन को लेकर खुफिया एजेंसिया सतर्क है। पाकिस्तान दलदली और समुद्री रास्ते के जरिए घुसपैठ को लेकर कोशिशें लगातार कर रहा है।

बीएसएफ सतर्क

पाकिस्तान की ओर से जहां घुसपैठ के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है वहीं बीएसएफ ने भी इस इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। स्पेशल कमांडो फोर्स की तैनातगी है। हालांकि इस इलाके में लगातार 24 घंटे रुकना मुश्किल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो