scriptबेटी कुदरत का उपहार, नहीं करो इसका तिरस्कार | Unique gift of daughter nature | Patrika News
बाड़मेर

बेटी कुदरत का उपहार, नहीं करो इसका तिरस्कार

रैली मेंदिया बेटी बचाओ का संदेश

बाड़मेरJan 27, 2020 / 06:07 pm

Moola Ram

Unique gift of daughter nature

Unique gift of daughter nature

बाड़मेर. राष्ट्रीय बालिका दिवस व अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत राबाउमावि मालगोदाम रोड से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुशील कुमार जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह चारण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए बालिकाओं को अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियां बेटों से बढ़कर कार्य करती हैं। बेटियां देश का गौरव है। सभी को बेटियों का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को रोकने की बात कही। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की 1700 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़े…

तनसिंह का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी

– तनसिंह की 96 वीं जयंती समारोह आयोजित
बाड़मेर. श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की 96 वीं जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड में मनाई गई।
प्रांत प्रमुख महिपालसिंह चूली ने नारायणसिंह रेड़ा लिखित मां के मुख से लेख का वाचन किया। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक कमलसिंह चूली ने समारोह को सम्बोधित करते हुए तनसिंह के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने व संघ से नियमित जुड़े रहने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक व शाखाओं के 450 स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Home / Barmer / बेटी कुदरत का उपहार, नहीं करो इसका तिरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो