scriptपहले स्वीकृति का इंतजार तो अब सड़क बनने का | Waiting for approval first, now to become a road | Patrika News
बाड़मेर

पहले स्वीकृति का इंतजार तो अब सड़क बनने का

शहर के वार्ड २६ के बाशिंदे पिछले पांच साल पहले सड़क नहीं होने पर परेशान थे। इसके बाद सड़क बनी लेकिन करीब डेढ़ साल पहले इसका कुछ हिस्सा जर्जर हो गया। इसके बाद नगरपरिषद ने सुध ली और सड़क निर्माण की स्वीकृति दी, लेकिन संबंधित ठेेकेदार ने काय्र आरम्भ ही नहीं किया, इस पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं और राहगीर अव्यवस्थाओं को कोस रहे हैं।

बाड़मेरOct 22, 2018 / 11:55 am

Mahendra Trivedi

Waiting for approval first, now to become a road

Waiting for approval first, now to become a road

पहले स्वीकृति का इंतजार तो अब सड़क बनने का

पांच साल से सड़क क्षतिग्रस्त, लोग परेशान

– वार्ड २६ में रोड निर्माण कार्य अटका

बालोतरा. शहर के वार्ड २६ के बाशिंदे पिछले पांच साल पहले सड़क नहीं होने पर परेशान थे। इसके बाद सड़क बनी लेकिन करीब डेढ़ साल पहले इसका कुछ हिस्सा जर्जर हो गया। इसके बाद नगरपरिषद ने सुध ली और सड़क निर्माण की स्वीकृति दी, लेकिन संबंधित ठेेकेदार ने काय्र आरम्भ ही नहीं किया, इस पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं और राहगीर अव्यवस्थाओं को कोस रहे हैं।
नगर के लूनी नदी के दूसरे किनारे स्थित वार्ड संख्या २६ शहर का बाहरी भाग है। यहां कई दशकों से बड़ी संख्या में परिवार निवास करते हैं। इनकी वर्षों की मांग पर पांच वर्ष पूर्व नगर परिषद बोर्ड ने पहली बार यहां सड़क बनाई थी। इससे परेशान रहवासियोंं ने बड़ी राहत महसूस की थी, लेकिन पिछले डेढ़-दो वर्ष से यह सड़क पूरी उधड़ गई है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे़ व बिखरी कंक्रीट पर आवागमन में हर दिन लोग परेशानी उठाते हैं। कंक्रीट के ऊपर से गुजरने पर वाहन रपटते हैं। इससे चालक व सवार चोटिल होते हैं। परेशान वार्डवासी नगर परिषद को समस्या से अवगत करवाकर सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं। खास बात यह कि इस खस्ताहाल सड़क के निर्माण की स्वीकृति भी जारी की गई है, लेकिन ठेकेदार कार्य शुरू नहीं कर रहा है। इस पर रहवासियों को आज भी आवागमन में पहले की तरह परेशानियां उठानी पड़ती है। नगर परिषद के निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाने पर ग्रामीणों में रोष है।
शहर के वार्ड २६ के बाशिंदे पिछले पांच साल पहले सड़क नहीं होने पर परेशान थे। इसके बाद सड़क बनी लेकिन करीब डेढ़ साल पहले इसका कुछ हिस्सा जर्जर हो गया। इसके बाद नगरपरिषद ने सुध ली और सड़क निर्माण की स्वीकृति दी, लेकिन संबंधित ठेेकेदार ने काय्र आरम्भ ही नहीं किया, इस पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं और राहगीर अव्यवस्थाओं को कोस रहे हैं।

Home / Barmer / पहले स्वीकृति का इंतजार तो अब सड़क बनने का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो