scriptएक साल पसीने से सींचा, अब खिल रही हरियाली | Watering with sweat for a year, now greenery blooming | Patrika News
बाड़मेर

एक साल पसीने से सींचा, अब खिल रही हरियाली

चौहटन CHOHATAN.बीते वर्ष राजस्थान पत्रिका RAJASTHAN PATRIKA के हरयाळो राजस्थान अभियान HARYALO RAJASTHAN CAMPAIGN के तहत निकटवर्ती नेतराड़ गांव के मोक्षधाम में लगाए सैकड़ों पौधे अब वृक्ष बनने की तैयारी में खिलखिला रहे हैं। वहीं इन पौधों को लगातार अपने पसीने से सींचकर सुरक्षा करने वाली युवा टीम के सदस्य भी सुकून का अनुभव हो रहा है।

बाड़मेरAug 05, 2019 / 09:50 pm

ओमप्रकाश माली

Watering with sweat for a year, now greenery blooming

Watering with sweat for a year, now greenery blooming

एक साल पसीने से सींचा, अब खिल रही हरियाली
बीते वर्ष हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए थे सैकड़ों पौधे
चौहटन.बीते वर्ष राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत निकटवर्ती नेतराड़ गांव के मोक्षधाम में लगाए सैकड़ों पौधे अब वृक्ष बनने की तैयारी में खिलखिला रहे हैं। वहीं इन पौधों को लगातार अपने पसीने से सींचकर सुरक्षा करने वाली युवा टीम के सदस्य भी सुकून का अनुभव हो रहा है। बीते वर्ष इन्हीं दिनों में राजस्थान पत्रिका के बैनर तले विधायक पदमाराम मेघवाल, प्रो. मेघाराम गढ़वीर, सरपंच मालाराम गोदारा, एडवोकेट नरेश भादू के आतिथ्य व बचपन बचाओ युवा टीम के संयोजक ठाकराराम जान्दू, जोगेश बेनीवाल, लाभूराम गोदारा, ठाकराराम कड़वासरा, तेजाराम गोदारा, भींयाराम जाणी, रूपाराम डूडी, लक्ष्मण सारण, हरलाल सऊ, जुगताराम डुडी, जगदीश कड़वासरा सहित अन्य ने मोक्षधाम के रेतीले टीलों पर पौधे लगाए। अब यहां दर्जनों पौधे लहलहा रहे हैं।
ऐसा ही प्रयास गुजरे साल खारावला गांव के विद्यालय परिसर के समीप ग्रामीणों ने दो सौ पौधे लगा इन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया। इनमें से से 90 फीसदी पौधे फलफूल रहे हैं। नेतराड़ में बचपन बचाओ फोर्स नेतराड़ के युवाओं व ग्रामीण दानदाताओं ने तारबंदी कर दी। वहीं हर रविवार को युवाओं की टोली इन्हें पानी देने पहुंचती थी।

Home / Barmer / एक साल पसीने से सींचा, अब खिल रही हरियाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो