scriptगुड़ामालानी में परशुराम रथयात्रा का स्वागत | Welcome to Parshuram Rath Yatra in Guadhamalani | Patrika News
बाड़मेर

गुड़ामालानी में परशुराम रथयात्रा का स्वागत

अधर्म मिटाने के लिए शस्त्र व शास्त्र का ज्ञान जरूरी

बाड़मेरMar 10, 2018 / 12:02 pm

Mahendra Trivedi

Gudhamalani

Welcome to Parshuram Rath Yatra in Guadhamalani

गुड़ामालानी.भगवान परशुराम महापुरुश ही नहीं विष्णु के अवतार थे। उन्होंने शस्त्र, शास्त्र और ज्ञान के माध्यम से संपूर्ण धरती को अधर्म से मुक्त किया। भगवान परशुराम ब्राह्मणों की आन-बान और शान थे। यह बात ब्रह्म परशुराम अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य राजेश्वर महाराज ने शुक्रवार को परशुराम रथयात्रा के गुड़ामालानी पहुंचने पर प्राचीन बावड़ी शिव मन्दिर में आयोजित सर्व ब्राह्मण धर्मसभा में कही। उन्होंनेे कहा कि 7 चरणों में संपन्न होने वाली परशुराम यात्रा के महाभियान का उद्देश्य विप्र बंधुओं को भगवान परशुराम के जीवन के पहलुओं से अवगत कराना तथा ब्राह्मण समाज को संगठित करना है। विप्र बंधु अपने बच्चों को शिक्षा के साथ शास्त्र का भी ज्ञान दें। रथयात्रा के शुक्रवार को गुड़ामालानी पहुंचने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा कस्बे के अहिंसा सर्किल, उदाणियों का बास, निजी बस स्टैण्ड, राणा प्रताप बाजार से गाजे-बाजे के साथ भगवान परशुराम के जयकारों के साथ बावड़ी स्थित शिव मन्दिर पहुंची, जहां सभा हुई । ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष दिनेश शर्मा , रमेशलाल जोशी, दिलीप शर्मा, देवराज शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके वैद्य परमेश्वरलाल, शिवदयाल दवे, लालूराम गौड़, दुर्गाराम गौड़, रामचन्द्र महाराज, सत्यनारायण, धनराज, कुलदीप जोशी, सुरेश सेवक, रामस्वरूप, प्रवीण शर्मा, रघुदेव गौड़, जोगेन्द्र आचार्य आदि मौजूद थे ।
विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा
रथयात्रा के शुक्रवार को गुड़ामालानी पहुंचने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा कस्बे के अहिंसा सर्किल, उदाणियों का बास, निजी बस स्टैण्ड, राणा प्रताप बाजार से गाजे-बाजे के साथ भगवान परशुराम के जयकारों के साथ बावड़ी स्थित शिव मन्दिर पहुंची, जहां सभा हुई।ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रमेशलाल जोशी, दिलीप शर्मा, देवराज शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके वैद्य परमेश्वरलाल, शिवदयाल दवे, लालूराम गौड़, दुर्गाराम गौड़, रामचन्द्र महाराज, सत्यनारायण, धनराज, कुलदीप जोशी, सुरेश सेवक, रामस्वरूप, प्रवीण शर्मा, रघुदेव गौड़, जोगेन्द्र आचार्य आदि मौजूद थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो