scriptमहिलाओं व युवाओं ने लगाया टीका | Women and youth vaccinated | Patrika News
बाड़मेर

महिलाओं व युवाओं ने लगाया टीका

कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन

बाड़मेरJun 21, 2021 / 11:27 pm

Dilip dave

महिलाओं व युवाओं ने लगाया टीका

महिलाओं व युवाओं ने लगाया टीका

बाड़मेर. वार्ड 18 में स्थानीय जगदम्बा मंदिर परिसर में सोमवार को कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। पार्षद मिश्रीमल चौहान एवं समाजसेवी जितेंद्र चौहान ने बताया कि नोडल अधिकारी दामोदर आचार्य, बीएलओ हीरालाल खोरवाल, प्रभारी देवीलाल फुलवारिया, विनोद सोनी, जुम्मा खान, पवनकौर, प्रेमप्रकाश मौर्य ने सेवाएं दी। इस दौरान 330 महिलाओं व युवाओं ने कोरोना का टीका लगाया।
समदड़ी पत्रिका. चिकित्सा विभाग की ओर से युवा वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए अब ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। इससे पूर्व सिर्फ सीएचसी व पीएचसी पर ही १८ प्लस का टीकाकरण हो रहा था।
सोमवार को प्रथम दिन १२० टीके लगाए गए। ग्राम विकास अधिकारी तेजाराम माली ने बताया कि कोटड़ी शिविर स्थल पर शादी के एक दिन पूर्व दूल्हे पुखराज ने दूल्हे के वेश में टीकाकरण करवा कर युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
पादरू. कोविड-19 टीकाकरण के तहत सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र मिठौड़ा में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के कोरोना टीके लगाए गए। 100 लोगों को कोरोना के टीके लगाए।

Home / Barmer / महिलाओं व युवाओं ने लगाया टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो