बड़वानी

अतिक्रमण को लेकर गहराई राजनीति, गृहमंत्री के पास पहुंचे अतिक्रमणकारी

भाजपा विधायक ने लगाया कांग्रेस सरकार पर गरीबों को उजाडऩे का आरोप, गृहमंत्री ने कहा जांच कराकर करेंगे कलेक्टर से बात, बसाएंगे उजड़ों को

बड़वानीFeb 04, 2019 / 10:44 am

मनीष अरोड़ा

BJP MLA accused Congress government of blaming poor

खबर लेखन : मनीष अरोरा

ONLINE NEWS : VISHAL YADAV
बड़वानी. ग्राम पंचायत बडग़ांव अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे से शनिवार को हटाए गए अतिक्रमणों को लेकर राजनीति गरमाने लगी है।रविवार को बड़वानी पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन के सामने भी उजाड़े गए अतिक्रमणकारियों ने प्रदर्शन किया। गृहमंत्री ने इस मामले में जांच कराकर नियमानुसार उजाड़े गए लोगों को बसाने की बात कही। गृहमंत्री के आने के पूर्व अतिक्रमणकारी भाजपा विधायक प्रेमसिंह पटेल के पास भी पहुंचे थे।
भाजपा विधायक प्रेमसिंह पटेल ने आरोप लगाया कि जिन गरीबों को शिवराजसिंह सरकार बसा रही थी।उन गरीबों को कमलनाथ सरकार उजाडऩे में लगी हुई है। विधायक प्रेमसिंह पटेल ने इस मामले में अतिक्रमणकारियों से कहा कि वे उचित कार्रवाई करेंगे।इसके बाद सभी अतिक्रमणकारी महिलाएं बच्चों को लेकर सर्किट हाउस पहुंची।यहां गृहमंत्री बाला बच्चन आने वाले थे। गृहमंत्री के आते ही महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और सर्किट हाउस में घुसने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर गृहमंत्री बाहर आए और महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं का कहना था कि वे 20-20 साल से वहां रह रही हैं और पंचायत द्वारा उनकी रसीद भी काटी गई है। गृहमंत्री बाला बच्चन ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कलेक्टर से चर्चा कर उनकी समस्या का निदान कराएंगे।
छोटे-छोटे बच्चे लेकर कहां जाए
महिलाओं का कहना था कि ठंड के मौसम में उन्हें बेघर कर दिया गया है। छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्हें लेकर कहां जाए। कल शाम से बच्चों को खाना तक नहीं खिलाया है। बाहर ठंड में बच्चों को लेकर रात काटी है। एक महिला ने बताया कि उनका पांच माह का बच्चा है, पुलिस ने उन पर भी रहम नहीं किया और जबरदस्ती घर से बाहर निकालकर घर को तोड़ दिया गया। बाला बच्चन ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी कि किस तरह के अतिक्रमण थे और किस कारण से हटाए गए है। चर्चा के बाद महिलाएं वहां से वापस लौट गई।

Home / Barwani / अतिक्रमण को लेकर गहराई राजनीति, गृहमंत्री के पास पहुंचे अतिक्रमणकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.