scriptचेतावनी: मेरे वार्ड की राशि कहीं और लगी तो दर्ज करा दूूंगा केस | If the amount of my ward is found elsewhere then I will enter | Patrika News
बड़वानी

चेतावनी: मेरे वार्ड की राशि कहीं और लगी तो दर्ज करा दूूंगा केस

परिषद सम्मेलन के दौरान वार्ड १८ के पार्षद व नपाध्यक्ष के बीच हुई बहस, २४ मामलों पर बनी स्वीकृति, बिजली को लेकर समस्याएं ज्यादा

बड़वानीAug 29, 2018 / 01:58 am

राहुल गंगवार

file

If the amount of my ward is found elsewhere then I will enter

बड़वानी. शहर के विकास को लेकर मंगलवार को नगर पालिका में विशेष सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में २४ बिंदूओं पर चर्चा की गई। इसमें सीसी रोड निर्माण सहित स्वच्छता अभियान के संबंधित बिंदूओं को शामिल किया गया। सम्मेलन के दौरान वार्डों में निर्माण को लेकर पार्षदों व अध्यक्ष के बीच बहस भी हुई।
नपा ने मंगलवार दोपहर करीब ३ बजे परिषद सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें वार्डों के पाषर्द शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान वार्ड १८ में निर्माण की राशि का उपयोग अन्य वार्ड में करने पर हुई चर्चा को लेकर अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान व पार्षद नंदराम कुशवाह में बहस भी हुई। पार्षद ने कहा कि जिस वार्ड के लिए राशि स्वीकृत हुई है उसी में उपयोग भी होना चाहिए। अगर मेरे वार्ड की राशि का उपयोग दूसरे वार्ड में किया तो वित्तिय अनियमित्तिा का केस दर्ज करवा दूंगा। इसपर अध्यक्ष ने कहा कि राशि का उपयोग कहा होगा यह तो परिषद तय करेगी। हालांकि बाद में अध्यक्ष ने पार्षद की सहमति पर ही राशि खर्च करने की बात कहीं। परिषद में सभी २४ बिंदूओं पर सहमति बनी। इस दौरान नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, उपाध्यक्ष कुलसुम कापडिय़ा, रेखा विष्णु बनड़े, मिथुन यादव, मीता निगम, सुनिल यादव, संगीता जैमन, संगीता शर्मा, मुकेश जायसवाल, अजीतकौर सलुजा, मिनाक्षी मुकाती, संगीता गौतम शर्मा सहित नपा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
परिषद सम्मेलन में सीसी रोड निर्माण सहित इंदिरा बाल उद्यान में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की स्वीकृति पर विचार-विमर्श किया गया। इसपर सम्मेलन में मौजूद पार्षदों ने उद्यान में बाउंड्रीवाल के निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि बाउंड्रीवाल की राशि का उपयोग अन्य निर्माण कार्यों में होना चाहिए था। नपाध्यक्ष ने कहा की टीएस बन चुकी थी। टेंडर निकालकर काम शुरू करना था। लोगों की मांग पर बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू किया गया था। शहर में एक भी बगीचा ऐसा नहीं है जहां लोग परिवार के साथ घुम सकें व बैठकर खाना खा सकें। किसी को आपत्ति है तो काम रूकवा दिया जाएगा।
कारंजा से अंजड़ नाके तक डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। इसपर सहमति तो बनी। पार्षदों ने डिवाइडर निर्माण के साथ रोड को चौड़ा करने की मांग की। डिवाइडर के साथ रोड भी चौड़ा किया जाए। दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।
लाइट की शिकायत, रजिस्टर में हो दर्ज
सम्मेलन में नई जेसीबी व स्काय लिफ्ट मशीन खरीदने पर भी सहमति जताई। नपाध्यक्ष ने बताया कि नपा की जेसीबी १५ साल पुरानी है। इससे काम करने में परेशानी आती है। साथ ही स्काय लिफ्ट मशीन भी पुरानी है। शहर में बार-बार लाइट बंद होने की शिकायत आती है। एक ही स्काय लिफ्ट मशीन होने से काम करने में परेशानी आ रही है। अगर नई मशीन खरीदेंगे तो परेशानी कम होगी। इसपर सम्मेलन में मौजूद पार्षदों ने कहा कि कर्मचारी लाइट सुधारकर चले जाते हैं। जबकि इसकी सूचना वार्ड के पार्षदों को होना चाहिए। साथ ही पार्षदों ने सुझाव देते हुए कहा कि जहां भी लाइट ठीक करें, उसे रजिस्टर में दर्ज किया जाए।
वार्डों व अन्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के प्रस्ताव
शहर के विभिन्न वार्डों व स्थानों पर सार्वजनिक शौचाजय नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला पंचायत सीईओ ने शौचालयों के प्रस्ताव मांगे है। नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया त्रिवेणी मंदिर के पास, जेल रोड, मोटी माता चौराहा, फुटबॉल ग्राउंड के सामने, कोट चौराहा, झाडू बाजार, अंजड़ नाका, साईं मंदिर के पास, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेगांव हनुमान मंदिर, चंचल चौराहा, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झंडा चौक अन्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का प्रस्ताव है।

Home / Barwani / चेतावनी: मेरे वार्ड की राशि कहीं और लगी तो दर्ज करा दूूंगा केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो