बड़वानी

पुलिस ने एक माह 599 आरोपितों पर कसा शिकंजा

विभिन्न धाराओं में सैकड़ों पहुंचे जेल की सलाखों के पीछे, लोकसभा चुनाव को लेकर कोतवाली पुलिस की लगातार कार्रवाई से हड़कंप, तीन जिलाबदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित, स्थाई वारंटियों की भी हो रही धड़पकड़

बड़वानीApr 26, 2019 / 10:54 am

मनीष अरोड़ा

Kotwali police action for Lok Sabha elections

बड़वानी. लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी है। 10 मार्च से लागू आदर्श आचरण संहिता से लेकर 23 अप्रैल तक मारपीट, झगड़ा, अवैध शराब, जुआ-सट्टा मामले में कुल 599 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया है। वहीं तीन आदतन अपराधियों पर जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित की गई।
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में 10 मार्च से आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। जबकि आगामी माह 19 मई को मतदान होना है। इस दौरान जिले में अप्रिय घटनाओं को रोकने पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार इस दौरान अब तक 10 स्थाई वारंटियों और 1 फरार वारंटियों को पकड़कर कार्रवाई की गई। हालांकि 30 स्थाई वारंटी अब भी पकड़े जाना शेष है।
एक हजार लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त
इसी तरह शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1038 लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब जब्त की गई। जिसका मूल्य 1 लाख 23 हजार 390 आंका गया। ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के नर्मदा किनारे पसरे अवैध कच्ची शराब के अड्डों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। मौके पर दबिश देकर हजारों लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट करवाया गया। साथ ही अवैध शराब की भट्टियां तोड़ते हुए संलग्न सामग्री ड्रम से लेकर नाव तक जब्त की। वहीं लगातार अपराध.वारदातों में सक्रिय रहने वाले तीन गुंडे-बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारा लक्ष्य
आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाई जा रही है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करवाना हमारा प्रथम लक्ष्य है।
राजेश यादव, टीआई कोतवाली थाना
इस तरह हुई कार्रवाईयां
धारा – प्रकरण अपराधी
107-116 – 300 – 387
151 – 39- 44
110 – 60- 60
122 – 8 – 8
आम्र्स एक्ट – 9 -9
जुआ-सट्टा- 13- 46
अवैध शराब- 40- 45

Home / Barwani / पुलिस ने एक माह 599 आरोपितों पर कसा शिकंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.