scriptनिमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने किया वार्षिक निरीक्षण | Nimar range DIG Tilak Singh inspected | Patrika News
बड़वानी

निमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने किया वार्षिक निरीक्षण

कोरोना लॉक डाउन में ड्यूटी देने वाले रखवाले होंगे पुरस्कृत, बिजासन बोर्डर पर बेहतर सेवा देने वाले अधिकारियों को सौंपा प्रशस्ति पत्र, सुबह 9 से 12 बजे तक डीआरपी लाइन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया

बड़वानीJun 18, 2020 / 12:09 pm

vishal yadav

Nimar range DIG Tilak Singh inspected

Nimar range DIG Tilak Singh inspected

बड़वानी. कोरोना संक्रमण के दौरान लागू टोटल लॉक डाउन में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने जोखिम के बीच बखूबी सेवाएं दी। अब भी पुलिस अपने सामान्य कामकाजों के साथ इस ओर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है। कोरोना लॉक डाउन में ड्यूटी निभाने वाले सभी रखवालों को पुरस्कृत किया जाएगा। ये बातें निमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने बुधवार को शहर में कही। वे यहां वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान धोबडिय़ा हिल्स स्थित डीआरपी लाइन में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर निरीक्षण किया। डीआरपी लाइन मैदान में उनके आगमन को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। सुबह नौ बजे डीआरपी मैदान में परेड कर सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के वाहनों का निरीक्षण किया। इसके बाद स मेलन को संबोधित कर कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिस ने बेहतर सेवाएं दी है। अभी भी पुलिस अपनी ड्यूटी दे रही है।
बार्डर पर सेवा देने वाले पुरस्कृत हुए
स मेलन के दौरान लॉक डाउन में मप्र की महाराष्ट्र बार्डर बिजासन चौकी पर बेहतर व्यवस्थाएं संभालने वाले एसपी डीआर तेनिवार, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी सेंधवा तरुणेंद्रसिंह बघेल, एसडीओपी राजपुर दिवाकर बघेल, थाना प्रभारी राजपुर विश्वदीपसिंह परिहार और जुलवानिया तारा मंडलोई के कार्यों की प्रशंसा कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
रूम किराया, वाहनों का पेट्रोल कम मिलता है
डीआरपी लाइन में सुबह 11 बजे पुलिस दरबार लगा। इस दौरान डीआईजी निमाड़ रेंज सभी पुलिस अधिकारी.-कर्मचारियों से मुखातिब हुए। इसमें पुलिस द्वारा रूम किराया कम मिलने, वाहनों के लिए पेट्रोल कम मिलने आदि समस्याएं और कुछ सुझाव भी बताए। इनके निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर से निराकरण का आश्वाासन दिया।
नाम पट्टिका के साथ लगाए पौधे
निरीक्षण कार्यक्रम के बाद डीआईजी सहित एसपी, एएसपी, एसडीओपी आदि अधिकारियों ने अपने नाम का पट्टिका के साथ पीपल, किरोल आदि के पौधे लगाए और बड़ा करने का संकल्प लिया। इसके बाद चूनाभट्टी स्थित नई पुलिस लाइन का निरीक्षण कर यहां बन रहे 90 क्वाटर्स देखे और निर्माण पूर्ण होने सहित अन्य आवश्यक जानकारियां ली।
रिकार्ड मेनेंजमेंट से हुए संतुष्ट
डीआईजी निमाड़ रेंज ने डीआरपी लाइन में सभी रजिस्टर, डायरियां का निरीक्षण कर रिकार्ड खंगाले। इसके बाद दोपहर में एसडीओपी कार्यालय और कोतवाली थाने में पहुंच व्यवस्थाएं देखी। रिकार्ड मेंनेजमेंट बेहतर मिलने पर संतुष्टि जाहिर की। वहीं कोतवाली में सलामी के दौरान अव्यवस्थित स्थिति होने पर नारागजी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में अपराधों में कमी आई थीए लेकिन प्रवासियों के लौटने से अपराध फिर बढ़ोतरी की संभावना जताते हुए जिलेभर में निगरानी बदमाश, आम्र्स एक्ट आदि अपराधों में लिप्त अपराधियों की सूचना बनाकर धरपकड़ के लिए जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Home / Barwani / निमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने किया वार्षिक निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो