scriptबड़वानी के नए एसपी होंगे निमिष अग्रवाल | Nimish Agrawal will be the new SP of Barwani | Patrika News
बड़वानी

बड़वानी के नए एसपी होंगे निमिष अग्रवाल

राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम किए 39 आईपीएस अफसरों के तबादले

बड़वानीJun 23, 2020 / 10:39 am

vishal yadav

Nimish Agrawal will be the new SP of Barwani

Nimish Agrawal will be the new SP of Barwani

बड़वानी. जिले के नए एसपी के तौर पर निमिष अग्रवाल अब काम संभालेंगे। 2010 बैच के अग्रवाल सेनानी 10वीं वाहिनी सागर में पदस्थ थे। अब वे यहां का कार्यभार देखेंगे। हालांकि पूर्व एसपी डीआर तेनीवार का ट्रांसफर कहा हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम 39 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। तबादलों में 19 जिलों के एसपी भी प्रभावित हुए है। इनमें भोपाल उत्तर, इंदौर पूर्व, टीकमगढ़, अनूपपुर, रीवा, सिंगरौली, सागर, शहडोल, बड़वानी, बुराहानपुर, बैतूल, देवास, खरगोन, सीधी, नरसिंहपुर, राजगढ़, मुरैना, निवाड़ी, झाबुआ जिला शामिल है। इनमें ज्यादातर वे अफसर शामिल है, जिन्हें कमलनाथ सरकार के समय जिले की कमान मिली थी। इन तबादलों में आशुतोष सिंह की जनसंपर्क मे वापसी हो गई है। इन्हें जनसंपर्क संचालक बनाया गया है।

ये भी पढ़े…
5 साल से फरारी काट रहे आरोपित को पकड़ा
राजपुर. स्थानीय पुलिस ने 5 साल से फरारी काट रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी दुधिया पिता सखाराम वास्कले निवासी भवती बड़वानी पर 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। ये आरोपित 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देशन, एसडीओपी टीएस बघेल के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक मनोज, आरक्षक गुनीराम, प्रथम दुबे ने दुधिया को भवती से गिरफ्तार कर राजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बड़वानी जेल भेजा गया है।

नौ वर्ष से फरार वारंटी जेल पहुंचा
बड़वानी. निमाड़ रेंज डीआईजी और एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ जारी है। कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक ऐसे 6 वारंटियों को पकड़ा हैं, जो कई वर्षांे से फरारी काट रहे थे। सोमवार को मारपीट मामले के एक वारंटी को पकड़ा, जो नौ वर्ष से फरार था। कोतवाली के एसआई लखनसिंह बघेल ने बताया कि एसआई नेपालसिंह चौहान व आरक्षक बलवीरसिंह और अंतररावत की टीम ने वारंटी मगरसिंह (30) पिता इंदरसिंह को ग्राम आगर-कुक्षी क्षेत्र से पकड़ा। मारपीट मामले में यह आरोपित 2011 से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

Home / Barwani / बड़वानी के नए एसपी होंगे निमिष अग्रवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो