scriptसाइकिल पार्ट की आड़ में अय्याशी के सामान की तस्करी | Police in Barwani Balasamand liqueur Baya seized 50 lakhs | Patrika News
बड़वानी

साइकिल पार्ट की आड़ में अय्याशी के सामान की तस्करी

देश के सबसे बड़े बालसमुंद बैरियर पर जांच में पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि एमपी से महाराष्ट्र ट्रक में 50 लाख की विदेशी शराब भरकर भेजी जा रही थी।

बड़वानीSep 18, 2017 / 12:45 pm

संजय दुबे

Barwani,Police in Barwani Balasamand liqueur Baya seized 50 lakhs, Sharab Japt

Barwani,Police in Barwani Balasamand liqueur Baya seized 50 lakhs, Sharab Japt

बड़वानी/ओझर. आरटीओ बैरियर बालसमुद के समीप शनिवार दोपहर १२ बजे बड़ी संख्या में विदेशी शराब पकड़ी है। चौकी प्रभारी संतोष सांवले को मुखबीर सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक आरजे 19 जेसी 7820 में विदेशी शराब इंदौर से मुंबई महाराष्ट्र अवैध रूप से जा रही है।
900 पेटियां विदेशी शराब जब्त
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एसडीओपी सेंधवा बीएस अहिरवाल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उननिरीक्षक संतोष सांवले, प्रधान आरक्षक मुकेश भालसे, नवलसिंह, भेरूसिंह ने ट्रक को आरटीओ बैरियर के पहले रोककर जांच करने पर पाया कि उसमें विदेशी शराब भरी पाई गई। ट्रक में ९०० पेटियां विदेशी शराब की थी। इसकी कीमत ४७ लाख रुपए है। इस दौरान आरोपित ट्रक चालक जगफुल सुभाष (३२) व क्लिनर सदबीर सुबेसिंह (२६) दोनों निवासी गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा को पकड़कर पूछताछ की।

साइकिल पार्ट की आड़ में भेजी शराब
वहीं उस वाहन की बिल्टी गुरुनानक ट्रांसपोर्ट कंपनी पाटियाला, गोविंदगढ़ मंडी पंजाब से हीरो बाइसिकल पार्ट की फर्जी बिल्टी मिली है। बिल्टी लुधियाना पंजाब से मुंबई महाराष्ट्र की पाई गई। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत ४२०, ४६७, ४६८ का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में २६ अगस्त को पुलिस चौकी बालसमुद में करीब २७ लाख की विदेशी शराब, ३ सितंबर को पुलिस चौकी बिजासन में ४२ लाख रुपए की विदेशी शराब महेंद्रसिंह चौहान व उनके स्टाफ ने कार्रवाई थी। पुलिस विभाग सेंधवा के तहत पिछले २२ दिनों के अंदर ये तीसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी संतोष सांवले को मुखबीर सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक आरजे 19 जेसी 7820 में विदेशी शराब इंदौर से मुंबई महाराष्ट्र अवैध रूप से जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एसडीओपी सेंधवा बीएस अहिरवाल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उननिरीक्षक संतोष सांवले, प्रधान आरक्षक मुकेश भालसे, नवलसिंह, भेरूसिंह ने ट्रक को आरटीओ बैरियर के पहले रोककर जांच करने पर पाया कि उसमें विदेशी शराब भरी पाई गई।

Home / Barwani / साइकिल पार्ट की आड़ में अय्याशी के सामान की तस्करी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो