scriptबिना सूचना के पहुंचा प्रशासन, तोड़े घरों के ताले, निकाला सामान | sardar sarovar dam doob barwani pichhodi , NBA andolan barwani | Patrika News
बड़वानी

बिना सूचना के पहुंचा प्रशासन, तोड़े घरों के ताले, निकाला सामान

डूब प्रभावितों का आरोप, जबरदस्ती घरों से निकाल रहे प्रशासनिक अधिकारीजमकर हंगामा, नबआं कार्यकर्ता भी पहुंचे विरोध दर्ज कराने, ग्राम एकलरा से 11 डूब प्रभावितों का कराया विस्थापन

बड़वानीAug 21, 2019 / 10:11 pm

रियाज सागर

जिंदा व्यक्ति को औढ़ाया कफन, कराया सामूहिक मुंडन

एनसीए की ओर से गुजरात सरकार के पक्ष में काम किए जाने और बांध को लगातार भरने के विरोध में बुधवार दोपहर को कारंजा चौराहा पर नबआं कार्यकर्ताओं और डूब प्रभावितों ने अनोखा प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार, गुजरात सरकार और एनसीए को मृत बताते हुए प्रतीक के तौर पर एक डूब प्रभावित कैलाश अवास्या की जिंदा अर्थी सजाई गई, कफन औढ़ाया गया और 15 लोगों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया। इस दौरान मृत सरकार रूपी जिंदा व्यक्ति की अर्थी पर लोगों ने विलाप भी किया और फूल भी चढ़ाए। ये प्रदर्शन करीब दो घंटे चला।

बड़वानी. सरदार सरोवर बांध के बेक वाटर से डूब गांवों तक पानी पहुंचना आरंभ हो गया। प्रशासन की ओर से डूब गांवों में बसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को पिछोड़ी पहुंचे प्रशासनिक अमले को विरोध के चलते लौटना पड़ा था, इसके बाद बुधवार को प्रशासनिक अमला डूब ग्राम एकलरा पहुंचा। डूब प्रभावितों का आरोप है कि बिना सूचना दिए अधिकारी आए और बंद घर का ताला तोड़कर जबरदस्ती सामान बाहर निकाल दिया गया। यहां भी डूब प्रभावितों ने प्रशासनिक अमले का जमकर विरोध किया। हालांकि शाम को प्रशासन 11 डूब प्रभावितों का विस्थापन कराने में सफल रहा। बुधवार सुबह कलेक्टर अमित तोमर और एसपी डीआर तेनीवार डूब ग्राम एकलरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी थी कि पानी बढ़ रहा है, ऐसे में ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो, इसलिए वे सुरक्षित जगह चले जाए। इसके बाद एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, तहसीलदार राजेश पाटीदार, एनवीडीए अधिकारी आरएस चौंगड़, राजस्व अमला और पुलिस बल ने एकलरा में विस्थापन का कार्य आरंभ किया। डूब प्रभावित संतोष पिता गणपत ने बताया कि वे बड़वानी गए हुए थे, इस दौरान उनके मकान का ताला तोड़कर सामान बाहर निकाल दिया गया। उन्हें बसावट में प्लाट जरूर दिया, लेकिन मकान बनाने के लिए 5.80 लाख का मुआवजा नहीं मिला है।
एसडीएम पर लगाए जबरदस्ती करने के आरोप
गांव पहुंचे नबआं कार्यकर्ता कैलाश यादव ने आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा गलत किया जा रहा है। सरकार हमसे संवाद कर रही हैं, कलेक्टर से भी लगातार चर्चा हो रही हैं, लेकिन एसडीएम बिना सूचना के बंद मकानों के ताले तुड़वा रहे है। वहीं, एसडीएम का कहना था कि जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से लोगों को वहां से अन्यत्र ले जाना जरूरी हो गया है। किसी भी मकान का ताला नहीं तोड़ा गया। मकान मालिक की मौजूदगी में ही घरों से सामान निकाला गया है। यहां 133.500 मीटर वाटर लेवल पर डूब में आ रहे 11 परिवारों को समझाइश देकर बसावट में भिजवाया गया है।
जिंदा व्यक्ति को औढ़ाया कफन, कराया सामूहिक मुंडन
एनसीए की ओर से गुजरात सरकार के पक्ष में काम किए जाने और बांध को लगातार भरने के विरोध में बुधवार दोपहर को कारंजा चौराहा पर नबआं कार्यकर्ताओं और डूब प्रभावितों ने अनोखा प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार, गुजरात सरकार और एनसीए को मृत बताते हुए प्रतीक के तौर पर एक डूब प्रभावित कैलाश अवास्या की जिंदा अर्थी सजाई गई, कफन औढ़ाया गया और 15 लोगों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया। इस दौरान मृत सरकार रूपी जिंदा व्यक्ति की अर्थी पर लोगों ने विलाप भी किया और फूल भी चढ़ाए। ये प्रदर्शन करीब दो घंटे चला।
किया एनवीडीए कार्यालय का घेराव, घर से बुलाया अधिकारी को
कांरजा पर विरोध प्रदर्शन के बाद दोपहर 2.30 बजे डूब प्रभावित और नबआं कार्यकर्ता एनवीडीए कार्यालय पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद राजकीय शोक व दोपहर बाद अवकाश घोषित होने से यहां कोई नहीं था। कार्यकर्ता यहां धरना देकर बैठ गए और भूअर्जन अधिकारी को बुलाने की मांग की। जिसके बाद भूअर्जन अधिकारी शिवप्रसाद मंड्रा वहां पहुंचे। यहां नबआं कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक कार्यालय का घेराव कर भूअर्जन अधिकारी से सवाल जवाब किए। भूअर्जन अधिकारी ने कहा कि वे मौके पर जाकर स्थिति देखेंगे और डूब प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जिंदा व्यक्ति को औढ़ाया कफन, कराया सामूहिक मुंडन
IMAGE CREDIT: Patrika
डूब प्रभावितों का आरोप, जबरदस्ती घरों से निकाल रहे प्रशासनिक अधिकारी
IMAGE CREDIT: Patrika
बिना सूचना के पहुंचा प्रशासन, तोड़े घरों के ताले, निकाला सामान
IMAGE CREDIT: Patrika
जिंदा व्यक्ति को औढ़ाया कफन, कराया सामूहिक मुंडन
IMAGE CREDIT: Patrika

Home / Barwani / बिना सूचना के पहुंचा प्रशासन, तोड़े घरों के ताले, निकाला सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो