बड़वानी

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही थी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त

पलसूद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों सहित दो को पकड़ा, यूपी के सपा नेता के नजदीकी के लिए खरीदने आया था अवैध हथियार, 6 देशी पिस्टल, चार देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस बरामद

बड़वानीMar 02, 2019 / 09:24 am

मनीष अरोड़ा

UP for Lok Sabha elections was being procured for illegal weapons

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. पलसूद थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को अवैध हथियारों के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ा है। आशंका जताई जा रही है कि इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में किया जा सकता है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 6 देशी पिस्टल 32 बोर और 4 देशी कट्टे 12 बोर सहित चार मेग्जिन व दो जिंदा कारतूस जब्त किए है। पकड़े गए आरोपितों में से एक खरीदार और एक बेचवाल है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर मुख्य सरगना का पता लगाने में लगी हुई है।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अवैध हथियारों के सौदागरों का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस द्वारा गहन चेकिंग की जा रही है।पलसूद पुलिस ने गुरुवार दोपहर को बिना नंबर की बाइक पर सवार दो लोगों को सेंधवा रोड पर संदिग्ध पाते हुए रोका था। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर एक आरोपित ने अपना नाम असलम पिता रईस अहमद निवासी झांसी उत्तर प्रदेश और दूसरे ने अपना नाम तोपसिंह पाित छतरसिंह सिकलीगर निवासी दसवी जिला खरगोन हालमुकाम उंडीखोदरी थाना पलसूद बताया। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद बेग से 6 देशी 32 बोर पिस्टल तथा 4 देशी 12 बोर कट्टे, 4 मेग्जिन और दो जिंदा कारतूस मिले। साथ ही आरोपितों के पास से 20 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी पलसूद कैलाश चौहान, उपनिरीक्षक शंकरसिंह निगवाल, आरक्षक देवराम मोरे, दीपक डोडियार की मुख्य भूमिका रही। एसपी ने टीम को पांच हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की।
खरीदार, बेचवाल दोनों करते कुरियर का काम
देशी पिस्टल की सप्लाय करने वाला आरोपित और खरीदने आया झांसी निवासी युवक दोनों अवैध हथियारों के सौदागरों के कुरियर का काम करते है। पिस्टल खरीदने आया आरोपित युवक झांसी के एक नेता के लिए काम करता है। पिस्टल खरीदने आए असलम ने बताया कि रईस उर्फ रियाज सपा नेताओं का खास है और सपा का कार्यकर्ता भी है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उक्त हथियारों का इस्तेमाल होने वाला था। पुलिस अधीक्षक यांगचेन डी भूटिया ने बताया कि इस बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हथियार बेचने वाला युवक भी अवैध हथियार बनाने वालों के लिए काम करताा है। उससे भी पूछताछ कर असली सरगना को पकड़ा जाएगा।
अवैध हथियारों का हब बन गया बड़वानी
महाराष्ट्र और खरगोन जिले की सीमा से लगे बड़वानी की कई गांवों में अवैध हथियार निर्माण का गृह उद्योग चल रहा है। करीब एक पखवाड़ा पूर्व ही वरला पुलिस ने भी अवैध हथियारों के सौदागरों को धरदबोचा था। जिले के वरला थाना क्षेत्र में उमर्टी गांव में भी बड़ी संख्या में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है। खरगोन, बड़वानी के सिकलीगर अवैध हथियार निर्माण में लगे हुए है। इन हथियारों की सप्लाय अधिकतर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में होती है। अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर इतने चालाक है कि वो कभी सामने नहीं आते और हमेशा हथियार सप्लाय के लिए बेरोजगार युवकों का इस्तेमाल करते है।
मुख्य आरोपित का लगा रहे पता
इन हथियारों का चुनाव में इस्तेमाल होने वाला था या नहीं ये जांच का विषय है। इस मामले में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही हैं।झांसी के एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। उसकी भी तलाश की जाएगी। हथियार बनाने वाले सिकलीगरों को मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
यांगचेन डी भूटिया, पुलिस अधीक्षक

Home / Barwani / यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही थी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.