scriptलोकतंत्र महायज्ञ की तैयारी : साढ़े 8 हजार मतदान कर्मी, 9 कंपनी बल रहेगा तैनात | Voter workers in the greatness of democracy | Patrika News
बड़वानी

लोकतंत्र महायज्ञ की तैयारी : साढ़े 8 हजार मतदान कर्मी, 9 कंपनी बल रहेगा तैनात

लोकतंत्र के महायज्ञ में जुटे मतदानकर्मी, कल होंगे रवाना, 9 लाख 23 हजार 38 मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, 507 छोटे, बड़े वाहन लगेंगे मतदान में, किया अधिग्रहण

बड़वानीNov 26, 2018 / 10:54 am

मनीष अरोड़ा

Voter workers in the greatness of democracy

Voter workers in the greatness of democracy

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन : विशाल यादव
बड़वानी. लोकतंत्र के महायज्ञ में हर कोई आहुति देने के लिए तैयार हो गया है। जिले के 1235 मतदान केंद्रों पर 28 नवंबर को 9 लाख 23 हजार 38 4 आहुति के रूप में अपना मतदान करेंगे। लोकतंत्र के महायज्ञ के लिए कर्मचारी और अधिकारी भी तैयार है। जिले में कुल 8 हजार 648 मतदान कर्मीअपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करवाएंगे। वहीं, इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा की व्यवस्था जिले के 500 पुलिसकर्मियों सहित 900 होमगार्ड, सात केंद्रीय पैरामिलेट्री फोर्स, एक एएसएफ और एक कंपनी जिले की रिजर्व कंपनी के जवानों के हवाले रहेगा। 728 विशेष पुलिस का दर्जा प्राप्त समाजसेवी भी अपना कर्तव्य निभाएंगे।
मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है
जिले में मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है। 28 नवंबर की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर दलों की रवानगी मंगलवार को होगी। मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने बसों और छोटे यात्री व लोडिंग वाहनों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया है। करीब 507 बड़े और छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। बसों के अधिग्रहण से सोमवार से गुरुवार तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस ने बड़वानी नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में निकाला गया ये फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।
फैक्ट फाइल…
मतदान केंद्र, वल्नरेबल और क्रिटिकल
1235 कुल मतदान केंद्र
3 मतदान केंद्र वल्नरेबल
149 क्रिटिकल मतदान केंद्र
131 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी
139 मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
34 मतदान केंद्र आदर्श
18 मतदान केंद्र पिंक बूथ
2 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित

जिले में मतदाताओं की संख्या
9 लाख 23 हजार 38 4 कुल मतदाता
4 लाख 6 6 हजार 8 18 पुरुष मतदाता
4 लाख 56 हजार 551 महिला मतदाता
15 मतदाता अन्य
31 हजार 176 मतदाता 18 से 19 वर्ष
2 लाख 8 5 हजार मतदाता 706 20 से 29 वर्ष
5 हजार 8 40 दिव्यांग मतदाता

विधानसभा वार मतदान केंद्रों, मतदाताओं की संख्या
सेंधवा विधानसभा में 309 मतदान केंद्र
243050 कुल मतदाता
123457 पुरुष मतदाता
11958 5 महिला मतदाता
8 अन्य मतदाता (थर्ड जेंडर)

राजपुर विधानसभा में 290 मतदान केंद्र
222429 कुल मतदाता
11358 0 पुरुष मतदाता
108 8 45 महिला मतदाता
4 अन्य मतदाता (थर्ड जेंडर)

पानसेमल विधानसभा में 284 मतदान केंद्र
222277 कुल मतदाता
11106 3 पुरुष मतदाता
111213 महिला मतदाता
1 अन्य मतदाता (थर्ड जेंडर)

बड़वानी विधानसभा में 352 मतदान केंद्र
2356 28 कुल मतदाता
118 718 पुरुष मतदाता
116 908 महिला मतदाता
2 अन्य मतदाता (थर्ड जेंडर)

मतदान में कर्मचारी
8 हजार 6 48 शासकीय मतदान कर्मी

वाहन व्यवस्था
190 बस
140 मिनी बस
136 हल्के यात्री वाहन
41 लोडिंग वाहन
232 रूट मतदान पार्टियों को छोडऩे के लिए निर्धारित
120 सेक्टर में संपूर्ण जिले को बांटा

निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए टीम
13 एफएसटी की टीम
12 एसएसटी की टीम
4 वीवीटी की टीम
10 व्हीएसटी टीम कार्य कर रही हैं।
4 अकाउंटिंग टीम अभ्यर्थियों के लेखा जोखा देखने का कार्य कर रही हैं।

चुनाव के लिए लगा पुलिस बल
7 कंपनियां केंद्रीय पैरामिलेट्री फोर्स की
1 कंपनी एएसएफ इंदौर
1 कंपनी पहले से जिले में रिजर्व
808 होमगार्ड महाराष्ट्र से आए
500 का पुलिस बल जिले का
110 होमगार्ड के जवान जिले के
728 विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा प्राप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो