scriptत्रिवेणी धाम में जांगिड़ समाज के 10 जोड़े बने हमसफर | 10 couples of Jangid community become Humsafar in Triveni Dham | Patrika News
बस्सी

त्रिवेणी धाम में जांगिड़ समाज के 10 जोड़े बने हमसफर

-सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

बस्सीNov 08, 2019 / 07:20 pm

Kailash Chand Barala

त्रिवेणी धाम में जांगिड़ समाज के 10 जोड़े बने हमसफर

त्रिवेणी धाम में जांगिड़ समाज के 10 जोड़े बने हमसफर

शाहपुरा.
त्रिवेणी धाम में देवउठनी एकादशी पर शुक्रवार को खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज के मार्गदर्शन में आदर्श जांगिड़ ब्राह्मण सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति शाहपुरा के तत्वावधान में जांगिड़ समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में समाज के 10 जोड़े सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हमसफर बने। सुबह त्रिवेणीधाम में बैंडबाजे के साथ धूमधाम से दूल्हों की निकासी निकाली गई। इसके बाद तोरण की रस्म और पाणिग्रहण संस्कार हुआ।
समारोह में आशीर्वाद देते हुए त्रिवेणी के संत रामरिछपाल दास महाराज ने कहा कि सामुहिक विवाह सम्मेलन से लोगों में आपस में समरसता व भाईचारे की भावना बढ़ती है तथा कुरीतियों का उन्मूलन होता है। महाराज ने कहा कि आपसी भाईचारा व सद्भाव की भावना से ही स्वस्थ व आदर्श समाज का निर्माण होता है। पहाड़ गंज मंदिर समिति अध्यक्ष गंगादीन जांगिड़ ने कहा कि लोगों को सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में एकजुट होकर समाज के विकास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समिति अध्यक्ष दामोदर पंवार ने बताया कि समिति की ओर से यह छठवां सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल आसल्या ने समिति को भामाशाह द्वारा दिए गए सहयोग का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान अति विशिष्ट अतिथि अलवर जिला अध्यक्ष मदनलाल जांगिड़, महामंत्री सोहन लाल जांगिड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम टटेरा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदलाल जांगिड़, भामाशाह गौरीशंकर जांगिड़, घनेंद्र जांगिड़, पुरुषोत्तम जांगिड़, अंगिरा धाम के पूर्व अध्यक्ष श्रवण जांगिड़, तहसील अध्यक्ष थानागाजी रामप्रताप जांगिड़, आमेर ओमप्रकाश जांगिड़, जमवारामगढ़ सूरजमल जांगिड़, बस्सी के रमेश रावत, विराटनगर के बाबूलाल जांगिड़, अंगिराधाम अध्यक्ष छींतरमल जांगिड़, जांगिड़ युवा शक्ति के लालचंद जांगिड़, सुरेश जांगिड़, राम नरेश जांगिड़, अजय जांगिड, अमरचंद जाला सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए समाज के विकास को लेकर सुझाव दिए। मंच संचालन कवि सीताराम टटेरा व अध्यक्ष दामोदर पंवार ने किया। केंद्रीय मीडिया कमेटी सदस्य मनोज जांगिड़ ने सामुहिक विवाह सम्मेलन में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम भी शामिल करने की आवश्यकता जताई। महामंत्री प्रेम कुमार जांगिड़ व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड़ ने गत सामुहिक विवाह सम्मेलन व छठवें सामुहिक विवाह सम्मेलन के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।
———–
वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद
सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार के दौरान महंत रामरिछपाल दास महाराज व समाज के गणमान्य लोगों ने वर- वधुओं को आशीर्वाद दिया। इसके दूल्हा-दुल्हन को उपहार प्रदान कर विदाई दी। समारोह में हजारों लोगों ने शिकरत की।
———-
संत, कथावाचक, भामाशाह व प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह में संत रामरिछपालदास महाराज व पं. गणपति विश्वनाथ शास्त्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इसके अलावा विवाह सम्मेलन में आए अतिथियों, सहयोग देने वाले भामाशाहों, प्रतिभाओं, कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं का ब्रह्मलीन संत शिरोमणी नारायण दास महाराज व रिछपाल दास महाराज का चित्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

Home / Bassi / त्रिवेणी धाम में जांगिड़ समाज के 10 जोड़े बने हमसफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो