script12वीं का पहला पेपर आज, 83 केन्द्रों पर 15 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा | 12th board examination from today | Patrika News
बस्सी

12वीं का पहला पेपर आज, 83 केन्द्रों पर 15 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

बस्सी, चाकसू और जमवारामगढ़ ब्लॉक का मामला, सीबीईओ स्तर पर बनाए गए हैं कंट्रोल रूम, तैयारी पूरी

बस्सीMar 06, 2019 / 08:49 pm

Teekam saini

12th board examination from today

12वीं का पहला पेपर आज, 83 केन्द्रों पर 15 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

बस्सी (जयपुर). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए बस्सी, चाकसू और जमवारामगढ़ उपखंड में कुल 83 केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों को रोल नंबर आवंटित किए गए हैं। परीक्षा के लिए बुधवार को शाम तक केन्द्रों पर सुरक्षा सहित सभी तैयारियां पूरी की गईं। कहीं ब्लैक बोर्ड और टेबलों पर रोल नंबर लिखे गए, तो सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पहले दिन अनिवार्य अंग्रेजी का पेपर सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए सीबीईओ कार्यालय बस्सी की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा संबंधी किसी भी गड़बड़ी का शिकायत यहां 9887608564 और 9314262424 नंबरों पर की जा सकती है।
बस्सी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवान सहास सैनी ने बताया कि ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में कुल 27 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इन केन्द्रोंं पर 5918 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अधिकांश विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं। बस्सी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में सबसे अधिक 457 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा हैडक्वार्टर क्षेत्र में कुल 14 परीक्षा केन्द्र हैं। बस्सी में पंचायत समिति बस्सी हैडक्वार्टर क्षेत्र सहित कानोता, बांसखोह, मोहनपुरा, झर, देवगांव, तूंगा, बूज, नेवर, गोनेर रोड, बगराना, लालगढ़, मानसरखेड़ी, कचौलिया, बैनाड़ा सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है।
जिले में 13 उडऩ दस्ता
परीक्षा मेे व्यवस्था नियंत्रण और नकल आदि रोकने के लिए जिला एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 13 उडऩ दस्ता लगाए गए हैं। इनमें 3 उडऩ दस्ते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से, 1 विभाग के संयुक्त निदेशक का, 1 जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर का और 8 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंध कार्यालयों के उडऩ दस्ते परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे।
जमवारामगढ़ में 34 केन्द्रों पर 5432 विद्यार्थियों की व्यवस्था
जमवारामगढ़ में 34 परीक्षा केन्द्र है। यही सभी केन्द्र राजकीय विद्यालयों में हैं। कुल 5432 विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की गई है। चाकसू में 17 सरकारी और 5 निजी शिक्षण संस्थानों सहित कुल 22 परीक्षा केन्द्र है। इन पर 3744 विद्यार्थियों पर भी शाम तक सभी व्यवस्थाओं का ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों ने जायजा लिया।

Home / Bassi / 12वीं का पहला पेपर आज, 83 केन्द्रों पर 15 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो