scriptअनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटी कार, कार सवार महिला की मौत, एक युवक व 2 बच्चे घायल | Accident news | Patrika News
बस्सी

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटी कार, कार सवार महिला की मौत, एक युवक व 2 बच्चे घायल

कार सवार दम्पति बच्चों के साथ सालासर से जा रहे थे दिल्ली

बस्सीNov 30, 2021 / 08:16 pm

Satya

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटी कार, कार सवार महिला की मौत, एक युवक व 2 बच्चे घायल

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटी कार, कार सवार महिला की मौत, एक युवक व 2 बच्चे घायल


-गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा


कार सवार दम्पति बच्चों के साथ सालासर से जा रहे थे दिल्ली

सूचना पर मौके पर पहुंची भाबरू थाना पुलिस

शाहपुरा।

भाबरू थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाणी गैसकान के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला की गर्दन कटने से मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों सहित 3 जने घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची भाबरू थाना पुलिस ने घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक जने को गंभीर हालत होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है हादसा सडक़ पर अचानक आई गाय को बचाने के फेर में हुआ है।
भाबरू के कार्यवाहक थाना प्रभारी कालूराम झरवाल ने बताया कि दिल्ली निवासी विक्रम दाधीच अपने परिवार के साथ कार से सालासर से दिल्ली जा रहा था। देर रात यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाणी गैसकान के पास पहुंचने पर अचानक एक गाय कार के सामने आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। हादसा इतना विभत्स था कि कार सवार महिला मायालता की गर्दन कटकर अलग हो गई तथा उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में विक्रम व 2 बच्चे भी घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी कालूराम व अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का उपचार शुरू किया। यहां से गंभीर हालत में एक जने को रैफर कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
इधर, हादसे के बाद यहां हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को शाहपुरा पुलिस थाने लाकर खड़ी की है।

Home / Bassi / अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटी कार, कार सवार महिला की मौत, एक युवक व 2 बच्चे घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो