scriptअतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल रहेगा तैनात | Armed force will be deployed at susceptible polling stations | Patrika News
बस्सी

अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल रहेगा तैनात

– शाहपुरा में 2, विराटनगर में 1 व कोटपूतली में 5 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित-पुलिस अधिकारियों को आपराधिक प्रवृति के लोगों को पाबंद करने के निदए निर्देश

बस्सीNov 03, 2018 / 08:37 pm

Satya

शाहपुरा। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने कुछ मतदान केन्द्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया है। उक्त मतदान केन्द्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। यहां मतदान के दिन सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 217 मतदान केन्द्रों में से 2 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील और 50 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी शाहपुरा राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों को एस 1, एस 2, एस 3 एवं एस 4 चार श्रेणियों में विभक्त किया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर चुनाव के दौरान विशेष निगरानी रहेगी। रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को भी आपराधिक प्रवृति के लोगों को पाबंद करने और क्षेत्र में नियमित गश्त कर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके। इसके अलावा क्षेत्र में गठित फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम को भी निगरानी के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
शाहपुरा में 50 मतदान केन्द्र संवेदनशील

जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनाव में सर्वाधिक मतदान के अलावा किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था, उनको अति संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया गया है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में घुघलियावाली तेजपुरा मतदान केन्द्र और नवलपुरा में सर्वाधिक मतदान हुआ है। इसलिए दोनों मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। इनको एस 3 नाम दिया गया है।
इसके अलावा जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनाव में बलवा और बूथ पर कब्जा करने के प्रयास की शिकायतें मिली, उन 50 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घेषित किया गया है। इनको एस 4 की श्रेणी में रखा गया है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के राडावास, गुलाबबाड़ी, धवली, नयाबास, तेजपुरा, धानोता, बिलान्दरपुर, बिशनगढ़, नवलपुरा, मनेाहरपुर, कुम्भावास, खोरालाडखानी, राजपुरा, बिदारा, देवन, निठारा-लेटकाबास व शाहपुरा कस्बे में 50 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए हैं। यहां मतदान के दौरान विशेष पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।
अभी बढ़ सकते है संवेदनशील केन्द्र

इधर, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 28 मतदान केन्द्र संवेदनशील और एक मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील घोषित किया है। यहां संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ सकती है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील और 73 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए हैं।
तीनों विधानसभाओं में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केद्र

शाहपुरा-संवेदनशील 50 व अतिसंवेदनशील केन्द्र 2
विराटनगर संवेदनशील 28 व अतिसंवेदनशील केद्र 1
कोटपूतली संवेदनशील 73 व अतिसंवेदनशील केद्र 5

संवेदनशील मतदान केन्द्रों की चार श्रेणियां
एस 1 -ऐसे मतदान केन्द्र, जहां 10 प्रतिशत या इससे अधिक मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र यानी एपिक नहीं हो।
एस 2- जिन मतदान केन्द्रों पर करीब 25 या अधिक वोटरों का फेमिली लिंकेज नहीं हो या अनुपस्थित हो।
एस 3- पिछले चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ और किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।
एस 4-जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनाव में बलवा और बूथ पर कब्जा करने के प्रयास की शिकायतें मिली।
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में एस 1 और एस 2 श्रेणी में कोई मतदान केन्द्र नहीं है। क्षेत्र में 50 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 2 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। उक्त मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शांतिपूर्ण पूर्ण मतदान को लेकर संबंधित 5 थाना पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। मतदान के दिन विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा।———राजेन्द्र सिंह चांदावत, रिटर्निंग अधिकारी, शाहपुरा

Home / Bassi / अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल रहेगा तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो