बस्सी

आग से 15 परिवारों की कड़ब राख

पंद्रह परिवारों की कड़बी जली, सूचना के दो घंटे बाद पहुंची दमकल

बस्सीDec 20, 2020 / 11:30 pm

Gourishankar Jodha

आग लगने से 15 परिवारों की कड़ब राख

कोटपूतली। ग्राम मोरदा में रविवार को अज्ञात कारणों से हुई एक आगजनी की घटना से सैंकडों मण कड़ब जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
सूचना के करीब 2 घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कड़ब अधिकांश जल चुकी थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मोरदा ग्राम में श्मशान भूमि के पास खाली पड़ी जमीन पर रामपाल रावत, सुगन मोरोडिय़ा, छितर प्रजापति, गौरीशंकर लताला, हनुमान खापरवाल, पप्पू स्वामी, जगदीश बावरिया, खेमराम मोरोडिया, जयराम प्रजापत, छोटेलाल मोरोडिय़ा समेत करीब पंद्रह परिवारों की कड़ब पड़ी हुई थी।
अचानक आग की लपटें उठने लगी
दोपहर करीब 12.30 के लगभग कड़ब से अचानक आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कड़ब सूखी होने के कारण आग ने उसे चंद मिनटों में ही अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते सैंकड़ों मण कड़ब जलकर राख हो गई। ग्राम निवासी हवासिहं रावत ने बताया की आग लगने की सूचना प्रशासन को दी गई थी, लेकिन मौके पर दमकल की टीम आग लगने के करीब एक से डेढ़ घंटे के बाद में पहुंची, तब तक अधिकंाश कड़ब जल चुकी थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.