scriptभाजपा ने जयपुर ग्रामीण की इन सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित | bjp candidates list issue#Rajasthan Assembly Election2018 | Patrika News
बस्सी

भाजपा ने जयपुर ग्रामीण की इन सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित

शाहपुरा से राव राजेन्द्र, विराटनगर से फूलचंद भिंडा,आमेर से सतीश पूनिया को टिकट, कोटपूतली, जमवारामगढ़, बगरू, बस्सी, झोटवाड़ा, दूदू, चाकसू का टिकट रोका, जयपुर ग्रामीण में वर्तमान विधायकों को फिर से खेला दाव

बस्सीNov 14, 2018 / 04:38 pm

vinod sharma

Rajasthan Assembly Election2018

भाजपा ने जयपुर ग्रामीण की इन सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित

जयपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने जयपुर ग्रामीण में ज्यादातर सीटों पर वर्तमान विधायकों को टिकट देकर दाव खेला है। शाहपुरा सीट से विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह को फिर से मौका दिया गया है। वहीं विराटनगर से विधायक डॉ.फूलचंद भिंडा को तीसरी बार टिकट दिया गया है। चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा, फुलेरा से विधायक निर्मल कुमावत को फिर से टिकट दिया गया है। भाजपा के टिकट पर आमेर से पिछली बार हारे सतीश पूनिया एक बार फिर मौका दिया गया है। कई दिनों के मंथन के बाद भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने रविवार देर रात 131 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
ये टिकट रोके
कोटपूतली, जमवारामगढ़, बगरू, बस्सी,झोटवाड़ा, चाकसू के उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है। यहां के टिकट रोके गए हैं।

नीमकाथाना से प्रेम सिंह, श्रीमाधोपुर से झाबरसिंह खर्रा
नीमकाथाना से प्रेम सिंह बाजोर, दातारामगढ़ से हरिश चंद्र कुमावत, खंडेला से बंशीधर खंडेला, धोद से गोवर्धन वर्मा, श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा हवामहल सुरेन्द्र पारीक विद्याधर नगर से नरपत सिंह राजवी, सिविल लाइंस से अरुण चतुर्वेदी, किशनपोल से मोहनलाल गुप्ता, आदर्श नगर से अशोक परनामी, सपोटरा से गोलमा देवी मीना, लालसोट से रामविलास मीना, बामनवास से राजेन्द्र मीना को टिकट दिया गया है।
विराटनगर से फूलचंद भिण्डा
विराटनगर दो बार से विधायक हैं। सेवानिवृत कॉॅलेज प्रोफेसर हैं। संघ से जुड़े हैं।

शाहपुरा से राव राजेन्द्रसिंह
राव राजेन्द्र तीन बार से विधायक हैं। पूर्व राजघराने से हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष हैं।
फुलेरा से निर्मल कुमावत
वर्तमान में फुलेरा से विधायक है।

चौमूं से रामलाल शर्मा
रामलाल शर्मा को चौथी बार भाजपा का टिकट मिला है। ये दो बार विधायक रह चुके हैं। एक बार इन्हें भाजपा के टिकट पर हार का मुंह देखना पड़ा।
देर रात 131 सीट की लिस्ट जारी
131 सीट
12 महिला
32 युवा
17 एससी
19 एसटी
85 सीटें वर्तमान विधायकों को दी गई हैं
25 नए चेहरों को मिला टिकट

Home / Bassi / भाजपा ने जयपुर ग्रामीण की इन सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो