बस्सी

Honey Trap: महिला मित्र को भेजता था अधिकारियों के पास, फिर निकलवाता था अपने काम

एक युवक को जाल में फंसाने से पहले पुलिस ने दबोचा

बस्सीJan 16, 2020 / 12:00 am

vinod sharma

Honey Trap: महिला मित्र को भेजता था अधिकारियों के पास, फिर निकलवाता था अपने काम

बस्सी (जयपुर). पुलिस ने बुधवार को हनीट्रेप मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। पूछताछ में सामने आया कि मीठालाल बुधवार को भी जयपुर निवासी एक युवक को हनीट्रेप मामले में फंसाने की फिराक में महिला मित्र का इंतजार कर रहा था। लेकिन पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले को अंजाम देने से पहले दबोच लिया।
मास्टरमाइंड फरार हो गया था…
पुलिस ने बताया कि हनीट्रेप मामले में महिला सहित तीन जनों की गिरफ्तारी के बाद मास्टरमाइंड फाटक्या की ढाणी, लवाण, जिला दौसा निवासी मीठालाल पुत्र हरजी मीणा फरार हो गया था। बुधवार को पुलिस आरोपी के ड्राइवर मनीष को थाने ले आई। ड्राइवर ने पूछताछ में आरोपी के कई ठिकानों की जानकारी पर दबिश दी और फिर बंद मोबाइल के चालू होने की बात पता चली तो लोकेशन माली की कोठी, 52 फीट हनुमान मंदिर मिली। इस पर पुलिस ने मनीष से मीठालाल की बात कराकर उसके पते पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया।
फिर देने वाला था अंजाम…
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जहां से मीठालाल को गिरफ्तार किया है वहां उसने किराये पर कमरा ले रखा है। बुधवार को यहां दौसा निवासी एक महिला मित्र का इंतजार कर रहा था। इस महिला द्वारा वह जयपुर निवासी एक युवक को हनीट्रेप मामले में फंसाने की फिराक में था। इस पर मीठालाल के कमरे और आसपास में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
नगर निगम के ठेकेदार के पास करता था काम…
मीठालाल हनीट्रेप जैसे मामले से पहले नगर निगम में ठेकेदारी का काम करने वाले एक व्यक्ति के पास काम करता था लेकिन उससे शौक पूरे नहीं होते थे। इसी दौरान उसकी कई महिलाओं से जान-पहचान हो गई और उसने हनीट्रेप जैसे मामलों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
कर्मचारियों को भी भेजता था महिलाएं…
पूछताछ में मीठालाल ने बताया कि उसके कई जानकारों के काम कार्यालयों में अटकने पर वह संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों के पास उसकी महिला मित्रों को भेजकर काम निकलवाया है। इसके लिए वह काम के हिसाब से पैसा वसूलता था। मीठालाल से बरामद मोबाइल में पुलिस को कई अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन नम्बर मिले हैं। पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।
एक को भेजा जेल, एक रिमांड पर…
पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार सरोज देवी, हरकेश बैरवा और अजय उर्फ लोकेश उर्फ टाइगर को न्यायालय में पेश किया। जहां से सरोज और हरकेश को जेल भेज दिया। अजय को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। वहीं आरोपी अजय से गिरीराज से लिखवाया स्टाम्प और कार बरामद कर ली गई है। पुलिस गिरीराज से लिए 50 हजार रुपए बरामद करने में जुटी हुई है।

Home / Bassi / Honey Trap: महिला मित्र को भेजता था अधिकारियों के पास, फिर निकलवाता था अपने काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.