scriptblood donation – संकट में पड़ी जिन्दगी को नया जीवन देता रक्तदाता | Blood donor gives new life to life in crisis | Patrika News

blood donation – संकट में पड़ी जिन्दगी को नया जीवन देता रक्तदाता

locationबस्सीPublished: Nov 03, 2020 08:37:40 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

सरकारी स्कूल में आयोजित शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और 107 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, रक्तदान महान कार्य : कूलरिया

संकट में पड़ी जिन्दगी को नया जीवन देता रक्तदाता

संकट में पड़ी जिन्दगी को नया जीवन देता रक्तदाता

कालवाड़। दुर्जनियावास पंचायत के सुन्दरियावास गांव में मंगलवार को समाजसेवी रमेश देवन्दा की स्मृति में स्वैच्छिक रक्त शिविर आयोजित हुआ। आयोजन समिति के विशाल देवन्दा ने बताया सुन्दरियावास के सरकारी स्कूल में आयोजित शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और 107 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख नारायण कूलरिया ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि किसी की संकट में पड़ी जिन्दगी में शिविर में किया गया रक्तदान नया जीवनदान देता है। इसलिए सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदाताओं को किया सम्मानित
शिविर में पूर्व उपजिला प्रमुख नारायण कूलरिया, दुर्जनियावास सरपंच नारायण हरितवाल, रामकुमार बूरी, राजेश रोलानिया, महेन्द सिंह, हेमन्त बूरी, धन्नालाल नोदल, श्रवण कूड़ी, सांवर कूड़ी, अशोक देवन्दा, पप्पू देवन्दा, ओमप्रकाश देवन्दा, हनुमान, बिरमा जीतरवा, विशाल देवन्दा, तेजपाल आदि उपस्थित अतिथियों ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 रोगियों की जांच
आसलपुर ग्राम में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर में 200 से अधिक रोगियों की मुफ्त जांच कर दवा का वितरण किया गया। वार्ड पंच कमलेश कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत आसलपुर में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. पंकज गुप्ता व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.जयश्री टी बाफना ने 231 रोगियों की जांच की तथा उन्हें मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सरला कुमावत, उपसरपंच राजेन्द्रसिंह राव, वार्ड पंच राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो