script#changemaker : महिलाओं की भागीदारी और मतदान प्रतिशत बढ़ें | #changemaker : patrika change maker meeting at shahpura | Patrika News
बस्सी

#changemaker : महिलाओं की भागीदारी और मतदान प्रतिशत बढ़ें

चेंजमेकर महाअभियान

बस्सीMar 17, 2019 / 11:37 pm

Surendra

#changemaker : patrika change maker meeting at shahpura

#changemaker : महिलाओं की भागीदारी और मतदान प्रतिशत बढ़ें

शाहपुरा. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाअभियान के तहत संडे पॉलिटिकल क्लब की बैठक रविवार को शाहपुरा कस्बे के खोरी रोड स्थित नूतन विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। बैठक में पत्रिका के चेंजमेकर्स, वॉलंटियर्स, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, महिला व युवा सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की भागीदारी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही लोकतंत्र में मतदान का महत्व व रविवार को राजस्थान पत्रिका में लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित आलेखों चर्चा की गई।
चेंजमेकर व नूतन पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को जवाबदेही सरकार चुनने के लिए मतदान आवश्यक रूप से करना चाहिए। तभी बदलाव संभव है। उन्होंने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता आई है और युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। चेंजमेकर रामस्वरुप रावतसरे, शिक्षाविद कमलकांत शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए। सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और समस्याओं का तत्परता से समाधान करने वाले का चयन हो।
पत्रिका के आलेखेां से अहम जानकारियां मिलने के साथ जागरुकता भी आएगी। बीआर महाविद्यालय निदेशक सीताराम चौधरी ने कहा कि राजनीति और व्यवस्थाओं में परिवर्तन से देश की तस्वीर बदलेगी। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर सैनी, चेंजमेकर राजेश मंडोवरा, पूरणमल बुनकर ने कहा कि पत्रिका ने विधानसभा चुनाव में भी कई तरह के अभियान चलाए थे, जिनसे जागरुकता आई है। मतदान का प्रतिशत बढऩे से ही देश के विकास को गति मिलेगी। पूर्व चेयरमैन बाबूलाल चूड़ला व व्यापार संघ अध्यक्ष लल्लूराम अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं को राष्ट्रहित और प्रत्याशी देखकर ही मतदान करना चाहिए। सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष मामराज सोनी ने कहा कि पार्टियों को योग्य, स्वच्छ छवि व ईमानदार व्यक्ति को टिकट देना चाहिए।
व्यापारी जगदीश प्रसाद अग्रवाल, गजानंद मित्तल, आशीष गोयल व सामाजिक कार्यकर्ता गोवर्धन सैनी ने कहा कि पत्रिका का अभियान सराहनीय है। इससे राजनीतिक बदलाव आ रहा है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर सैनी, चेंजमेकर रोहिताश भडाना, धर्मपाल यादव, संतोष कुम्हार, विक्रम गुर्जर, अर्जुन चौधरी, अनिल निठारवाल समेत अन्य लोगों ने राजनीति में युवाओं को मौका देने का सुझाव दिया। (का.सं.)
राजनीति में महिलाओं की बढ़े भागीदारी

बैठक में महिलाओं व छात्राओं ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। नूतन विद्या मंदिर उमावि की सचिव व शिक्षाविद अनिता टेलर ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता। महिलाएं घर चला सकती है तो राजनीति क्यों नहीं कर सकती। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी होनी चाहिए। चेंजमेकर व पार्षद किरण शर्मा और पार्षद मनीषा माउरामका ने कहा कि हम जाति, धर्म और परिवारवाद से ऊपर उठकर मतदान करेंगे तभी देश का विकास होगा।
दिलाई शपथ

छात्रा निधि पीपलवा ने राजनीतिक स्वच्छता को लेकर धारा प्रवाह बोलते हुए सभी लोगों को मतदाधिकार का सही उपयोग करने का सुझाव दिया। चुनाव के बाद राजनीति की बुराई करते हैं। इसलिए हमे सोच समझकर अच्छे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए। छात्रा मोनिका चौधरी ने कहा कि राजनीति में जातिवाद समाप्त हो और युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिले। अंत में चेंजमेकर पूरणमल बुनकर ने सभी लोगों को मताधिकार का आवश्यक रूप से और सही उपयोग करने की शपथ दिलाई।

Home / Bassi / #changemaker : महिलाओं की भागीदारी और मतदान प्रतिशत बढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो