scriptबच्चों के स्वास्थ्य की जांच, गंभीर बीमारी वाले बच्चों के रैफर कार्ड बनाए | Check health of children, make reference cards for children with criti | Patrika News
बस्सी

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, गंभीर बीमारी वाले बच्चों के रैफर कार्ड बनाए

-आरबीएसके शिविर में 423 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

बस्सीDec 05, 2019 / 06:50 pm

Kailash Chand Barala

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, गंभीर बीमारी वाले बच्चों के रैफर कार्ड बनाए

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, गंभीर बीमारी वाले बच्चों के रैफर कार्ड बनाए

शाहपुरा. कस्बे के राजकीय चिकित्सालय परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय शिविर लगाया गया। जिसमें आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग किए गए सरकारी स्कूलों के 423 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें गंभीर बीमारी पाए जाने पर रैफर कार्ड बनाए गए। शिविर के तहत 38 प्रकार की बीमारियों को चिंह्नित किया गया है।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) के तहत ब्लॉक में डॉ. अर्चना योगी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. इति शर्मा, डॉ. राजेश सैनी, सचिन गुप्ता व कृष्णा सैनी की दो अलग अलग मोबाइल टीमें गठित है। जो सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार के लिए स्क्रीनिंग करती है। उन्होंने बताया कि आरबीएसके के तहत 38 प्रकार की बीमारियों को चिंह्नित किया जाता है। शिविर में स्क्रीनिंग किए गए बच्चों की बीसीएमएचओ डॉ.विनोद शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.महेंद्र कुमार मीणा, डॉ.शिव कुमार शारण, डॉ.अर्चना योगी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अलका गुप्ता, डॉ.लोकेंद्र ताम्बी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.ओमप्रकाश ने जांच कर परामर्श देकर दवाइयां वितरित की। शिविर में बीपीएम अर्जुन जाट, श्यामलाल जाट, विनोद कुमार सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।

Home / Bassi / बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, गंभीर बीमारी वाले बच्चों के रैफर कार्ड बनाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो