बस्सी

सोशल-डिस्टेसिंग : ग्रामीणों की अनुपस्थिति में 10 फीट रावण पुतले का दहन

कोरोना महामारी के कारण 60 वर्षो में पहली बार ग्रामीणों की अनुपस्थिति में रामलीला मंडल के पदाधिकारियों ने सोशल-डिस्टेसिंग के साथ किया रावण के पुतले का दहन

बस्सीOct 25, 2020 / 11:41 pm

Gourishankar Jodha

सोशल-डिस्टेसिंग : ग्रामीणों की अनुपस्थिति में 10 फीट रावण पुतले का दहन

नरेना। कस्बे में चल रही रामलीला मंडल में नवपरायण रामचरित मानस के पाठों की पूर्णाहुति रविवार को विधिवत पुजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई।
कोरोना महामारी के चलते 60 वर्षो में पहली बार ग्रामीणों की अनुपस्थिति में रामलीला मंडल के पदाधिकारियों ने सोशल-डिस्टेसिंग के साथ रावण के पुतले का दहन किया।
9 दिवसीय नवपरायण रामायण पाठों की पूर्णाहुति
नरेना रामलीला मंडल अध्यक्ष राजकिशोर तेला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 60 वर्षो से चल रही रामलीला का मंचन इस वर्ष नहीं हुआ। 9 दिवसीय नवपरायण रामायण के पाठों की पूर्णाहुति पूजा-अर्चना व हवन कर राम दरबार की महाआरती के साथ सम्पन्न हुई। शाम को सोशल-डिस्टेसिंग के साथ पवन चौहान द्वारा बनाए 10 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर रामलीला मण्डल के सरंक्षक कैलाश शास्त्री, द्वारका प्रसाद आगीवाल, रतनलाल गंगवाल, रामप्रकाश शर्मा, नवीन मालु, गोपाल व्यास, रामलाल माली, किशनलाल सोनी, पवन प्रजापत, भैरूलाल सोलंकी, पवन चोहान, रमेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Home / Bassi / सोशल-डिस्टेसिंग : ग्रामीणों की अनुपस्थिति में 10 फीट रावण पुतले का दहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.