scriptजन आधारकार्ड वितरण में देरी, 25 संचालकों को नोटिस | Delay in distribution of Jan Aadhar card, notice to 25 operators | Patrika News

जन आधारकार्ड वितरण में देरी, 25 संचालकों को नोटिस

locationबस्सीPublished: Dec 18, 2020 11:31:21 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

एसडीएम ने पंचायत मुख्यालयों पर कार्यरत ई मित्र संचालकों की जन आधार कार्ड वितरण की समीक्षा की, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

जन आधारकार्ड वितरण में देरी, 25 संचालकों को नोटिस

जन आधारकार्ड वितरण में देरी, 25 संचालकों को नोटिस

गठवाड़ी। जमवारामगढ़ उपखण्ड मुख्यालय अधीनस्थ पंचायत मुख्यालयों पर संचालित ई-मित्र संचालकों द्वारा जन आधार कार्ड वितरण में शिथिलता बरतने पर जमवारामगढ़ एसडीएम एवं उपखण्ड जन आधार योजना अधिकारी विश्वामित्र मीणा ने 25 ई मित्र संचालकों को नोटिस जारी किया है।
एसडीएम मीणा ने बताया कि पंचायत मुख्यालयों पर कार्यरत ई मित्र संचालकों की जन आधार कार्ड वितरण की समीक्षा की गई थी। जिसमे संचालकों ने लापरवाही बरतते हुए जन आधार कार्ड का वितरण नहीं किया। अब एसडीएम मीणा ने सभी संचालकों को सात दिन के अंदर शत प्रतिशत कार्य करने की हिदायत देते हुए आईडी बंद करने की चेतावनी दी है।
इन्हे जारी किया नोटिस
उपखण्ड जन आधार योजना अधिकारी विश्वामित्र मीणा ने बताया कि जन आधार कार्ड वितरण में उदासीनता बरतने पर ई- मित्र संचालकों को नोटिस जारी किया गया। इसमें भावपुरा, बहलोड़, गांवली, चावण्ड का मंड, मानोता, गठवाड़ी, भानपुर कलां, थली, चावण्डिया, फूटोलाव, बिरासना, साईवाड़, रामपुरावास रामगढ़, थौलाई, कोलीवाड़ा, इन्द्रगढ़, धामस्या, सायपुरा, माथासूला, लाली, नायला, लालवास, दंताला मीणा, खरखड़ा सहित ड्योडा डूंगर में संचालित ई-मित्र संचालक शामिल है।
ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस
पावटा. विकास अधिकारी नीरू मीणा ने शुक्रवार को कईग्राम विकास अधिकारियों को कारण नोटिस जारी करते हुए जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। विकास अधिकारी मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत पावटा, पाछूडाला, भूरीभडाज, जोधपुरा, टोरडा गुजरान, भांकरी के ग्राम विकास अधिकारियों को एनओएलबी शौचालय के बकाया भुगतान कराने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
इनका कहना है
जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने पर 25 ई मित्र संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। पालना नहीं होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विश्वामित्र मीणा, एसडीएम व उपखंड जन आधार योजना अधिकारी, जमवारामगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो