scriptशिक्षकों की लंबित 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग | Demand for solution of pending 11 point demands of teachers | Patrika News
बस्सी

शिक्षकों की लंबित 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग

रेसटा ने सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

बस्सीJul 07, 2021 / 09:55 pm

Satya

शिक्षकों की लंबित 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग

शिक्षकों की लंबित 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग


शाहपुरा। शिक्षकों की लम्बित 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ एलीमेन्ट्री सैकण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के आह्वान पर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
संघ के कालूराम यादव ने बताया की ज्ञापन में डार्क जोन समाप्त करते हुए प्रबोधक एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पूर्व में 16 हजार 463 वरिष्ठ अध्यापकों के किए आवेदनों की तबादला सूची जारी करने, महंगाई भत्ते पर लगाई रोक हटाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है।
इसके अलावा राजकीय सेवा में सीधी भर्ती से उच्च पदों पर पदस्थापित होने पर पुन: परिवीक्षा अवधि को हटाया जाने, राज्य में वरिष्ठ अध्यापक के अंतर मण्डल व तृतीय श्रेणी अध्यापक के जिले से अन्य जिले में तबादला होने पर वरिष्ठता का विलोपन नहीं करने, शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करते हुए राज्य के सभी उमा विद्यालयों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वीकृत करने, नव क्रमोन्नत सहित सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक लेवल -1 के पद विद्यार्थियों के अनुपात में करने,
शिक्षकों को बीएलओ नहीं लगाने, गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त रखा जाने, जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9-10 का नामांकन 80 से ज्यादा हैं, उनमें कला वर्ग के साथ विज्ञान संकाय भी खोलने, प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, प्रत्येक पीईईईओ के अधीन एक उप प्रधानाचार्य पद स्वीकृत करने, राजकीय विद्यालयों में लगे कुक कम हेल्पर का मासिक मानदेय बढ़ाकर कम से कम 20 हजार रुपए करने,
शिक्षा विभाग के कार्यालयों में राज्यभर में प्लेसमेंट ऐजेंसी के माध्यम से लगे 650 कार्मिकों का मानदेय बढ़ाकर 24 हजार रुपए प्रतिमाह करने, कम्प्यूटर शिक्षकों की स्थाई भर्ती करने, प्रदेश में 25 हजार पंचायत सहायकों को स्थाई करने, लोक जुंबिश कार्मिकों को नियमित करने, स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 प्रतिशत कम किए गए 689 पद बढाने, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 में रिक्त रहे 1200 पदों पर नियुक्ति देने, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में त्यागपत्रित 1352 पदों की आरक्षित सूची जारी करने,
रीट भर्ती 2018 में न्यायालय के आदेशों की पालना में रिशफल/प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति शीघ्र दी जाने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक, माध्यमिक में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक (तृतीय श्रेणी) और प्रत्येक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा ) के पद स्वीकृत करने, मॉडल स्कूलों में 5 वर्ष की सन्तोषजनक सेवा उपरांत इच्छित जगह पदस्थापन करने सहित विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया।
इस दौरान सतीश गुर्जर, संदीप जांगिड,़ रजनी कांत शर्मा, अतुल आर्य, हरि सिंह यादव व्याख्याता सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Home / Bassi / शिक्षकों की लंबित 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो