scriptनानी बाई का मायरा व नंदोत्सव में झूमे श्रद्धालु | Devotees visit Myra and Nandotsav Congratulations on the birth of Shri | Patrika News
बस्सी

नानी बाई का मायरा व नंदोत्सव में झूमे श्रद्धालु

-नंदोत्सव में श्रीकृष्ण जन्म की गाई बधाइयां

बस्सीAug 25, 2019 / 08:36 pm

Kailash Chand Barala

sp

नानी बाई का मायरा व नंदोत्सव में झूमे श्रद्धालु

शाहपुरा.
शाहपुरा में खातोडी रोड स्थित चंद्र महल पैलेस में श्रीत्रिवेणी धाम सत्संग मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव, मायरा कार्यक्रम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में सुबह 9 बजे सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। इसमें श्रद्धालु भाव विभोर होकर झुमने पर विवश हो गए। नंदोत्सव कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्म की बधाइयां गाई गई। कार्यक्रम में भात शकुंतला देवी, जमुना देवी, प्रेम देवी मामोडिया, अनु मामोडिया के द्वारा भरा गया। इस दौरान त्रिवेणी धाम सत्संग मंडल की ओर से थाली में 11 हजार रुपए भात में भरे गए। कथावाचक सुनीता बहन ने कहा कि नरसी भगत की तरह विश्वास हो तो श्रीकृष्ण को सांवरिया सेठ का रूप बनाकर आना पड़ता है। भक्तों के लिए ठाकुरजी तो गठरी तक उठा लेते है और मायरा भरने के लिए आते हैं। कथा के अंतिम दिन सांवरिया सेठ की ओर से नानी बाई का मायरा भरने का प्रसंग सुनाया गया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भावुक हो उठे। कार्यक्रम में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। कथावाचक ने श्रद्धालुओं को कार्यक्रम के अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम के दौरान त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास महाराज, भींवादास महाराज, दशरथदास महाराज, बाल योगीदास महाराज व बालकदास महाराज नेे भी आशीर्वचन दिए। दिनेश खंडेलवाल ने बताया कि आगामी सत्संग 1 सितंबर को देवान घाटी वाले भैंरू बाबा मंदिर में आयोजित होगा। वार्षिक उत्सव में मंडल में सहयोग करने वाले प्रताप नारायण पारीक, डॉ. सुरेंद्र मोहन सहित कई लोगों का सम्मान किया गया। अंत में पंगत प्रसाद वितरण भी किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, मंत्री दिनेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर राजजोशी, पुरुषोत्तम मामोडिया, मक्खन गुर्जर, बनवारी लाल सैनी, महावीर शर्मा, जगदीश बल्लीवाल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सूरजमल, महावीर माऊरामका सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Home / Bassi / नानी बाई का मायरा व नंदोत्सव में झूमे श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो