scriptDGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचा | DGP sudden inspection | Patrika News
बस्सी

DGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचा

DGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचासामोद थाने में पहुंचे डीजीपी

बस्सीSep 24, 2019 / 08:34 pm

Arun sharma

DGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचा

DGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचा


DGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचा
सामोद थाने में पहुंचे डीजीपी

जयपुर सामोद. Jaipur Police सामोद थाने में मंगलवार शाम को पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। DGP Rajasthan Police राजस्थान पुलिस के Bhupender Yadav डीजीपी भूपेन्द्र यादव सामोद थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। IG आईजी एस.के.सिंगाथिर, SP एसपी शंकरदत्त शर्मा, गोविंदगढ़ डिप्टी शैतान सिंह भी साथ थे। डीजीपी ने औचक निरीक्षक के दौरान थाने के मालखाने, Computer Room
कप्यूटर कक्ष, control Room कंट्रोलरूम से लेकर FIR रोजनामचे तक का बारीकी से अवलोकन किया।
महिला डेस्क पर नहीं मिली पुलिसकर्मी
निरीक्षण के दौरान जब महिला डेस्क पर कोई भी महिला कर्मचारी नहीं मिली तो डीजीपी ने नाराजगी जताई। सामोद थानाधिकारी भी निरीक्षण के दौरान थाने में नहीं थे। वे किसी मामले की जांच में बाहर गए हुए थे। सूचना मिलते ही थानाधिकारी थाने पहुंचे।
हवालात में बंद आरोपी से भी पूछताछ
डीजीपी ने हवालात में बंद एक आरोपी से भी पूछताछ की। साथ ही थाने में दर्ज लंबित मामलों की जानकारी लेकर निस्तारण के आदेश दिए। थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर्स की सूची मांगी। सक्रिय गैंग एवं बदमाशों के खिलाफ योजनाबद्ध कार्रवाही के निर्देश दिए।
हथियार भी जांचे
डीजीपी ने थाने की साफ-सफाई,फाइलों की सुरक्षा, hathyar हथियारों की जांच के साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी तक जांची। करीब आधा घंटे तक डीजीपी थाने में रूके। उनके जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

Home / Bassi / DGP sudden inspection डीजीपी पहुंचे थाने, मालखाने से लेकर रोजनामचा तक जांचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो