scriptउद्योग जगत में दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार– उद्योग मंत्री | Employment will be given to the youth in the industry- Industries Mini | Patrika News
बस्सी

उद्योग जगत में दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार– उद्योग मंत्री

उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बस्सीNov 25, 2021 / 09:50 pm

Satya

उद्योग जगत में दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार-- उद्योग मंत्री

उद्योग जगत में दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार– उद्योग मंत्री

उद्योग जगत में दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार– उद्योग मंत्री

-जयपुर से बानसूर जाते समय उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

शाहपुरा।

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया है। मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में बानसूर विधायक शकुंतला रावत को उद्योग एवं देवस्थान मंत्री का प्रभार दिया गया है। उद्योग मंत्री बनने के बाद शकुंतला रावत क्षेत्र के दौरे पर रही। जयपुर से बानसूर जाते समय उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत शाहपुरा कस्बे में कुछ देर के लिए रूकी। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री शकुंतला रावत का चुनरी ओढ़ाकर व 51 किलो की माला से भव्य स्वागत किया।
इस दैरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बड़बड़वाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। उद्योग मंत्री रावत ने कहा कि उन्हें जो सम्मान दिया गया है, वह सम्मान उनके अकेले का नहीं है बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता का है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री रावत ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वे सीएम गहलोत के निर्देशन में राजस्थान में निवेश बढ़ाने पर काम करेगी। उद्योग जगत में युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस दौरान पार्षद राजेश असवाल, पूर्व पार्षद विशाल धेधड, मनोनीत पार्षद रवि अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बड़बड़वाल, धोलू यादव, संदीप मीणा, प्रकाश राठी, देवेंद्र मित्तल, सुरेश सैनी, कालू ढबास, घनश्याम सैनी, गोपी जांगिड़, युुवक कांग्रेस नेता रामकुंवार कटारिया, बुला राम चौधरी, कमलेश , सागर पलसानिया, सीताराम पारीक सेवा दल अध्यक्ष, श्रवण लोमोड, शिंभू यादव, मुकेश गुर्जर, रमेश स्वामी, अलकेश पलसानिया, सुभाष चौधरी, भींवाराम जाट, सुरेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Home / Bassi / उद्योग जगत में दिए जाएंगे युवाओं को रोजगार– उद्योग मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो