बस्सी

smile program – स्माइल कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रथम विराटनगर

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रतनसिंह यादव एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा जयपुर ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर शाल ओढ़ाकर किया सम्मान

बस्सीDec 01, 2020 / 11:05 pm

Gourishankar Jodha

smile program – स्माइल कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रथम विराटनगर

विराटनगर। शिक्षा विभाग की ओर से स्माइल कार्यक्रम के शनिवारीय क्विज प्रतियोगिता में लगातार छह माह से विराटनगर ब्लॉक राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है।
जिस पर मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा को जयपुर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रतन सिंह यादव एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा जयपुर ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्माइल कार्यक्रम
सीबीईईओ मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्माइल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमेेंं कक्षा 1 से 12 तक की समस्त कक्षाओं के स्टडी मैटेरियल रोजाना व्हाट्सएप गु्रप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
शनिवारीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यार्थियों द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक किए गए ऑनलाइन अध्ययन की जांच के लिए राज्य स्तर पर शनिवारीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों द्वारा किए गए अध्ययन का स्व मूल्यांकन होता है। प्रतियोगिता में ब्लॉक विराटनगर ने लगातार पिछले छह माह से लगातार राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Home / Bassi / smile program – स्माइल कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रथम विराटनगर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.