बस्सी

कोरोना पर भारी दानी, ताकि कोई नही सोये भूखा

यहां जरुरतमंदों के लिए हर सामग्री के खोल दिए भंडारें, भामाशाहों ने सहयोग के लिए उठाए कदम, पावटा में अनेक स्थानों पर भंडारे व खाने के पैकेट वितरण

बस्सीMar 29, 2020 / 11:04 pm

Gourishankar Jodha

कोरोना पर भारी दानी, ताकि कोई नही सोये भूखा

प्रागपुरा। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में परेशान हो रहे जरूरतमंदों के लिए कस्बा क्षेत्रों में भामाशाहों (दानियो) ने भंडारें खोल दिए, ताकि किसी भी जरूरत की सामग्री के लिए गरीब जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लोगों को नि:शुल्क भोजन के साथ खाद्य सामग्री, दवाई, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोई भुखा न सोए और सुरक्षित रहें। कस्बे के बिजली कार्यालय के पास भवन में भामाशाहों द्वारा लॉकडाउन के चलते आमजन व गाडियों लुहारों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू की गई।
सामग्री भेंटकर दे रहे समझाइश
अनूपसिंह व पावटा सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने मौजूद लोगों को बार बार सेनेटराइजर से हाथ धोने व मुंह पर मास्क लगाकर एक मीटर दूरी बनाकर कार्य की समझाइश दी। जीवन बचाओ आंदोलन संयोजक ने बताया की लॉकडाउन में प्रतिदिन काम पर जाने वाले दिहाड़ी मजदूरों, गाडियों लुहारों, बंजारों कि बस्ती आदि लोगों 1 हजार भोजन पैकेट बनाकर जरूरतमंद तक पहुंचाए गए। कस्बे के डीआर काम्पलेक्स पावटा में गोपाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पूर्व सरपंच जगन चौधरी आदी के जनसहयोग से नि:शुल्क भोजन के पैकेट जरूरतमंद को पहुंचाने का कार्य दूसरे दिन भी सुचारू रूप से जारी रहा।
प्रतिदिन वितरित होगा भोजन
अखड़ेत हनुमान मंदिर पावटा में मानस परिवार ने दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिए बनाए भोजन के पैकेट का वितरण की शुरुआत सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने किया। गिरिराज शास्त्री व गणेश मोदी कोषाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन 11 से 1 बजे तक अखड़ेत हनुमान मंदिर पावटा में नि:शुल्क भोजन बटेंगा। बद्रीप्रसाद चौहान, राहुल गोयल, ओमप्रकाश बंसल, महेश हलवाई, सुभाषचंद्र गोयल, योगेश अग्रवाल, दीपक तिवारी, कैलाश पारीक, भवानी पारीक, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Bassi / कोरोना पर भारी दानी, ताकि कोई नही सोये भूखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.