scriptPesticides – डीलर्स की जिम्मेदारी किसानों को उचित पेस्टीसाइड व इनसेक्टीसाइड की सलाह दें | Give proper advice to farmers, responsibility of dealers | Patrika News

Pesticides – डीलर्स की जिम्मेदारी किसानों को उचित पेस्टीसाइड व इनसेक्टीसाइड की सलाह दें

locationबस्सीPublished: Nov 03, 2020 08:25:43 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय में एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, कुलपति ने किया उद्घाटन

डीलर्स की जिम्मेदारी किसानों को उचित पेस्टीसाइड व इनसेक्टीसाइड की सलाह दें

डीलर्स की जिम्मेदारी किसानों को उचित पेस्टीसाइड व इनसेक्टीसाइड की सलाह दें

जोबनेर। डीलर्स की ये जिम्मेदारी है कि वे किसानों को उचित पेस्टीसाइड व इनसेक्टीसाइड उपयोग करने की सलाह दें। वर्तमान में पेस्टीसाइड के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे है, जिसके चलते वातावरण में भी परिवर्तन हो रहा है। किसान सबसे पहले डीलर्स से फसल में डालने वाली दवा के बारे में विचार विमर्श करता है।
यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. जेएस सन्धू ने कही। उन्होंने कहा कि अत: डीलर्स की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है कि वे इनका अत्यधिक प्रयोग नहीं करने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा कोर्स शुरू होने के बाद डीलर्स में एक नया आत्मविश्ववास देखने को मिल रहा है। मृदा कार्ड के जरिए किसान अपने खेत में पानी व मृदा की जांच कराए।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
कस्बे के श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को पेस्टीसाइड, इनसेक्टीसाइड खाद बीज विक्रेताओं का एक वर्षीय डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेन्शन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ. बीआर कडवा, अधिष्ठाता डॉ. एके गुप्ता थे। अध्यक्षता निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुदेश कुमार ने की।
किसानों की आय दुगनी हो
इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉ. सुदेश कुमार ने कहा कि किसानों को उन्नत किस्म के बीज समय पर उपलब्ध कराए जाए। किसानों की आय दुगनी हो इसके प्रयास किए जाए। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरजी पारीक ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान निदेशक मानव संसाधन विकास डॉ. बी एल ककरालिया, निदेशक अनुसन्धान डॉ. एम एल जाखड, निदेशक प्लानिंग एवं मानिटरिंग निदेशक डॉ. सुनीता गुप्ता निदेशक छात्र कल्याण डॉ. आई एम खान, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एन के गुप्ता, डॉ. राजेन्द्रा राठौड, मोहन वर्मा, सन्तोष सामोता, दानाराम, मनोज शर्मा मौजूद ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो