scriptहनुमानगढ़ ने जयपुर की टीम को हराया, रोमांचक रहा मैच | Hanumangarh beat Jaipur team, exciting match | Patrika News
बस्सी

हनुमानगढ़ ने जयपुर की टीम को हराया, रोमांचक रहा मैच

शाहपुरा के आलेड़ी स्थित राउप्रावि के खेल मैदान में प्रारम्भिक शिक्षा की ओर से चल रही राज्य स्तरीय वालीबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को भी ४० लीग मैच खेले गए। मैच देखने के लिए शाहपुरा कस्बे समेत आसपास के लोगों की मैदान में भीड़ रही। मैच के दौरान दर्शकों की हुटिंग के बीच खिलाडिय़ों ने जीत के लिए जमकर संघर्ष किया।

बस्सीSep 14, 2018 / 08:45 pm

Kailash Chand Barala

sp

हनुमानगढ़ ने जयपुर की टीम को हराया, रोमांचक रहा मैच

हनुमानगढ़ ने जयपुर की टीम को हराया, रोमांचक रहा मैच
-हुटिंग से गूंजा मैदान, खिलाडिय़ों ने जीत के लिए किया संघर्ष
-राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन खेले 40 लीग मैच
शाहपुरा.
शाहपुरा के आलेड़ी स्थित राउप्रावि के खेल मैदान में प्रारम्भिक शिक्षा की ओर से चल रही राज्य स्तरीय वालीबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को भी ४० लीग मैच खेले गए। मैच देखने के लिए शाहपुरा कस्बे समेत आसपास के लोगों की मैदान में भीड़ रही। मैच के दौरान दर्शकों की हुटिंग के बीच खिलाडिय़ों ने जीत के लिए जमकर संघर्ष किया। शाम को छात्रा वर्ग में जयपुर और हनुमानगढ़ टीम के बीच मैच रोमांचक भरा रहा। जिसमें हनुमानगढ़ की खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं छात्र वर्ग में गंगानगर और झुंझुनू के बीच भी मैच रोमांचक रहा। जीत के लिए खिलाड़ी अंतिम क्षणों तक संघर्ष करते रहे। जिसमें हनुमानगढ़ की टीम ने जयपुर को और गंगानगर की टीम ने झुंझुनू को पराजित किया। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक कमल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 40 लीग मैच खेले गए। प्रतियोगिता में 65 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें 23 बालिका वर्ग की शामिल है। लीग मैचों के बाद सुपर लीग मैच खेले जाएंगे। गुरुवार को हुए छात्रवर्ग के मैचों में राजसमंद ने दौसा को, जयपुर ने प्रतापगढ़ को, सिरोही ने टोंक को, पाली ने बांसवाड़ा को, झुंझुनू ने धोलपुर को, कोटा ने श्रीगंगानगर को, भीलवाड़ा ने जालौर को, चूरू ने बूंदी को, जैसलमेर ने हनुमानगढ़ को, बारां ने भरतपुर को, नागौर ने जोधपुर को, बाड़मेर ने झालावाड़ को, दौसा ने डूंगरपुर को हराया। बालिका वर्ग में श्रीगंगानगर ने उदयपुर को, झुंझुनू ने बाड़मेर को, राजसमंद ने सिरोही को, डूंगरपुर ने भीलवाड़ा को, चूरू ने दौसा को, सीकर ने अजमेर को, हनुमानगढ़ ने बूंदी को, राजसमंद ने जोधपुर, झूंझुनू ने झालावाड़ को हराया।

Home / Bassi / हनुमानगढ़ ने जयपुर की टीम को हराया, रोमांचक रहा मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो