scriptहुटिंग से छात्राओं का बढ़ा मनोबल, खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम | Hooting boosts students' morale, shows power in sports competition | Patrika News
बस्सी

हुटिंग से छात्राओं का बढ़ा मनोबल, खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम

-50 व 100 मीटर दौड़ में निशा पलसानिया ने मारी बाजी

बस्सीJan 21, 2020 / 06:18 pm

Kailash Barala

स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान शाहपुरा. चिमनपुरा के बाबा भगवानदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छठवें दिन मंगलवार को स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। संकाय सदस्य डॉ. डीके सिंह, प्रो. एनके नकेला, डॉ. एचएस जैतावत, डॉ. डीके सिंह, प्रो. बाहदुरलाल और एनएसएस प्रभारी अमीश देव सिंह के निर्देशन में कार्य सम्पन्न हुआ। दूसरे सत्र में स

shahpura

शाहपुरा.
जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में खेल सप्ताह के तहत विभिन्न खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जा रही है। खेलों में महाविद्यालय की छात्राएं उत्साह से हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखा रही है। खेल मैदान के बाहर से छात्राओं की हुटिंग से खिलाड़ी छात्राओं को मनोबल बढ़ रहा है।
मंगलवार को प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। खेल गतिविधियों में छात्राओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। शारीरिक शिक्षक डॉ. अंकिता के निर्देशन में कबड्डी, ५० मीटर, १०० मीटर, ४०० मीटर रिले दौड़, तश्तरी फेंक, गोला फेंक, कैरम, त्रिकूद, चम्मच दौड़, इन आउट एवं तीन टांग की दौड़ आदि खेल गतिविधियोंं का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पक्ष है।
खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में ५० व १०० मीटर दौड़ में निशा पलसानिया प्रथम, रोशन गुर्ज द्वितीय स्थान पर, तश्तरी फेंक, त्रिकूद व लम्बी कूद में रोशन गुर्जर प्रथम, ४०० मीटर रिले दौड़ में निशा पलसानिया, रोशन गुर्जर, हर्षिता पलसानिया व रेखा मीण की टीम प्रथम, कबड़ी व कैरम प्रतियोगिता में अंजलि कुमावत प्रथम रही।
इन आउट खेल में निशा कुमावत प्रथम एवं अलका शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार चम्मच दौड़ में गुंजन अग्रवाल प्रथम, तीन टांग की दौड़ में पिंकी अग्रवाल व सीमा सैनी की टीम प्रथम और तन्वी जांगिड़ व योशादा गुप्ता की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में जितेश शर्मा व असलम खान, डॉ. ईरा गुप्ता, डॉ. पुष्पा अग्रवाल, डॉ. नन्दनी शर्मा, डॉ. रुपा मंगलानी व डॉ. रेखा मिश्रा ने सहयोग किया।
स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
शाहपुरा.
चिमनपुरा के बाबा भगवानदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छठवें दिन मंगलवार को स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। संकाय सदस्य डॉ. डीके सिंह, प्रो. एनके नकेला, डॉ. एचएस जैतावत, डॉ. डीके सिंह, प्रो. बाहदुरलाल और एनएसएस प्रभारी अमीश देव सिंह के निर्देशन में कार्य सम्पन्न हुआ। दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने सांस्कृति कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। डॉ. डीके सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Home / Bassi / हुटिंग से छात्राओं का बढ़ा मनोबल, खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो