scriptफरियादी को चक्कर कटवाना करें बंद, अटके आवेदनों जल्द निस्तारण के निर्देश | jaipur collector | Patrika News
बस्सी

फरियादी को चक्कर कटवाना करें बंद, अटके आवेदनों जल्द निस्तारण के निर्देश

एसडीएम, तहसीलदार स्तर पर अटके मामले निपटाने की सख्ती
 

बस्सीDec 23, 2019 / 09:24 pm

Arun sharma

फरियादी को चक्कर कटवाना करें बंद, अटके आवेदनों का जल्द निस्तारण के निर्देश

फरियादी को चक्कर कटवाना करें बंद, अटके आवेदनों का जल्द निस्तारण के निर्देश

जयपुर. एसडीएम, तहसीलदार, सहायक कलक्टर, विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के स्तर पर अटके मामलों को जल्द निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले के एसडीएम, तहसीलदार,
सहायक कलक्टर, विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के पैडिंग आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देष दिए हैं। वीडियो कांफेंसिंग पर इन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योजनाओं की प्रगति और पेंडेंसी की मॉनिटरिंग रोजाना की जाए और इन मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। बकाया।
इन योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पूछी
पेंशन प्रकरण, पालनहार योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र,
प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी लोक कल्याणकारी योजनाओं को सर्वोच्च
प्राथमिकता प्रदान करते हुए पात्र व्यक्तियों को शीघ्र इनका लाभ दिलाने का
प्रयास किया जाए।
योजनाओं का हाल जाना
कलक्टर ने राजस्व न्यायालय में बकाया एवं निस्तारित परिवादों, सम्पर्क पोर्टल एवं सीएम
हैल्पलाइन से प्राप्त परिवादों की स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आने वाले पंचायत राज चुनाव की तैयारियों, मतदाता सूचियों के प्रकाषन, मतदान केन्द्रों की स्थिति बाबत भी निर्देश भी दिए।

Home / Bassi / फरियादी को चक्कर कटवाना करें बंद, अटके आवेदनों जल्द निस्तारण के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो