scriptJaipur delhi NH जयपुर से दिल्ली अब भी दूर… | jaipur delhi national highway | Patrika News
बस्सी

Jaipur delhi NH जयपुर से दिल्ली अब भी दूर…

कछुआ चाल: सिक्सलेन निर्माण कार्य की धीमी गति, दस साल में नहीं हुआ काम, फ्लाईओवर का नहीं हुआ निर्माण अब तक

बस्सीNov 16, 2019 / 06:50 pm

Arun sharma

Jaipur delhi NH जयपुर से दिल्ली अब भी दूर...

Jaipur delhi NH जयपुर से दिल्ली अब भी दूर…


जयपुर कोटपूतली. जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर बेहतर यातायात प्रबंधन व अत्याधुनिक सुविधाओं के मद्देनजर 10 साल पहले इसे सिक्सलेन में तब्दील करने का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं होने से लोग जाम सहित अन्य परेशानियों का दंश झेल रहे हैं। इससे जयपुर दिल्ली की दूरी तय करने पर पहले की तरह 6 घण्टे लग रहे हैं। विस्तार से लोगों को उम्मीद जगी थी कि जयपुर से दिल्ली की दूरी तय करने में कम समय लगेगा, लेकिन जाम लगने, जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त, अधूरे पुलों ने जयपुर दिल्ली को दूर कर दिया।
बजट के अभाव में नहीं शुरू कार्य
जयपुर दिल्ली राजमार्ग का छह लेन में परिवर्तित करने वाली कम्पनी पीसीईपीएल व राजमार्ग प्राधिकण के बीच अनुबंध को लेकर तकरार होने पर कम्पनी ने बजट की कमी बताकर 17 स्वीकृत फ्लाईओवर को डि लिंक कर कार्य शुरू नहीं किया। दूसरे चरण में इनका कार्य शुरू होना था, लेकिन इसी बीच सड़क निर्माण कम्पनी यहां कार्य बंद कर दिया। राजमार्ग प्राधिकरण राजमार्ग की देखरेख का कार्य भी अब दूसरे ठेकेदारों से करवा रहा है। दूसरे चरण के 17 स्वीकृत पुलों के लिए अलग से बजट स्वीकृत होना था, लेकिन राजमार्ग प्राधिकरण ने इन स्वीकृत पुलो के लिए अभी तक प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृत जारी नहीं की है।

ये समस्याएं हाइवे पर
1- छहलेन में विस्तार करने का कार्य 2009 में शुरू।
2- विस्तार कार्य 2011 में पूरा होना था।
3- जयपुर से दिल्ली पहुंचने में लग रहे 6 घंटे।
4- पेचवर्क में परेशानी।
5- सर्विस लेन की हालत खराब।
6- सुधार नहीं होने बढ़ रहा दुर्घटनाओं का ग्राफ।
ये फ्लाईओवर नहीं बने अब तक
दिल्ली से मानेसर 49 किमी एलिवेटेड पुल, पंचगांव 55.68 किमी वीओपी, बिलासपुर 60.55 किमी फ्लाईओवर, कापड़ीवास 67 किमी फ्लाईओवर, बावल 96.0 किमी फ्लाईओवर, दहमी मोड़ 130 किमी वीयूपी, जागवास मोड़ 135 किमी फ्लाईओवर, जनपुरबांस 142 किमी फ्लाईओवर, पनियाला 146.5 किमी वीयूपी, सांगटेड़ा 151 किमी फ्लाईओवर, बानसूर मोड़ 156.34 किमी फ्लाईओवर, पूतली मोड़ 158.92 किमी फ्लाईओवर, पावटा नवदोय कट 175.33 किमी वीयूपी,पावटा सीएचसी 175.84 किमी फ्लाईओवर, शाहपुरा 202.45 फ्लाईओवर, घासीपुरा 206.96 वीयूपी, लखेर 217.69 फ्लाईओवर नहीं बने।
इनका कहना है
राजमार्ग पर 17 पुल 8 छोटे पुल के निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्राधिकरण मुख्यालय को भेजे हुए हैं। इनकी प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृत नहीं आई है। कोटपूतली में बानसूर मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण पहली प्राथमिकता है। सड़क निर्माण कम्पनी पीसीईपीएल के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित है। इससे टोल वूसली के अधिकार वापस लेकर दूसरी कम्पनी को देने पर विचार हो रहा है।
जीसी माथुर, परियोजना अधिकारी, जयपुर दिल्ली राजमार्ग

Home / Bassi / Jaipur delhi NH जयपुर से दिल्ली अब भी दूर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो