scriptकोविड स्वास्थ्य सहायकों ने दूसरे दिन भी सीएम के नाम पोस्ट कार्ड लिखे | Kovid health assistants wrote post cards to the CM | Patrika News
बस्सी

कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने दूसरे दिन भी सीएम के नाम पोस्ट कार्ड लिखे

नियमित करने, पदनाम बदलने और मानदेय वृद्धि की मांग

बस्सीJan 22, 2022 / 09:47 pm

Satya

कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने दूसरे दिन भी सीएम के नाम पोस्ट कार्ड लिखे

कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने दूसरे दिन भी सीएम के नाम पोस्ट कार्ड लिखे


पावटा क्षेत्र के कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने लिखे पोस्ट कार्ड

शाहपुरा।

प्रदेशभर में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने नियमित करने, मानदेय में बढोतरी व पदनाम बदलने सहित विभिन्न मांगों को शुरू किए गए पोस्ट कार्ड लिखने के अभियान के तहत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने दूसरे दिन शनिवर को भी मुख्यमत्री अशोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड लिखकर भिजवाए।
राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन जिल के पावटा स्थित रराजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कई स्थानों पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखकर नियमित करने की मांग की।
विराटनगर ब्लॉक अध्यक्ष धोला राम यादव ने बताया कि पावटा सीएचसी में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने पोस्टकार्ड अभियान चलाकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियमित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मानदेर बढ़ाकर 26,500 रुपए करने, एवं स्वास्थ्य सहायकों का पद नाम बदलकर नर्स ग्रेड द्वितीय करने की सीएम से मांग की।
जबकि एक दिन पहले शाहपुरा सहित प्रदेशभर के कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने करीब 25 हजार पोस्ट कार्ड लिखे थे। इस दौरान घनश्याम जाट, विक्की, जय सिंह यादव, यादराम यादव, तुलसीदास, भीमसेन बुनकर, अमर सिंह यादव, राजू वर्मा, अर्चना, जनता, प्रेम, सविता यादव , कमलेश सैनी, महेश धानका, मनीषा, नीतू कंवर, संगीता स्वामी, बालमुकुंद, वंदना भार्गव, संजू जाट सहित कई कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद थे।
कोरोना महामारी के चलते आरएससीआईटी की परीक्षा स्थगित


शाहपुरा। प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से नई गाइड लाइन में वीकेंड कफ्र्यू घोषित करने से वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय की ओर से 30 जनवरी को आयोजित होने वाली आरएससीआईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों में बताया कि स्थगित परीक्षा की नवीन तिथि की सूचना आर के सी एल जयपुर के माध्यम से परीक्षार्थियों को अवगत करा दिया जाएगा।

Home / Bassi / कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने दूसरे दिन भी सीएम के नाम पोस्ट कार्ड लिखे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो