scriptत्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास महाराज का लक्खी मेला भरा..उमड़े भक्त | Lakhi Mela of Baba Gangadas Maharaj filled in Triveniadham .. Very dev | Patrika News
बस्सी

त्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास महाराज का लक्खी मेला भरा..उमड़े भक्त

 
 
-मौत का कुआ रहा आर्कषण का केन्द्र
 

बस्सीMar 23, 2019 / 07:01 pm

Satya

sp

त्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास महाराज का लक्खी मेला भरा..उमड़े भक्त

शाहपुरा।

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणीधाम में संत खेजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास महाराज के सानिध्य में त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगादास महाराज का वार्षिक लक्खी मेला भरा। मेले में देश-प्रदेश और प्रवासी भारतीयों समेत कई लाख श्रद्धालुओं ने मेले में शिरकत कर भगवान ठाकुरजी के मंदिर और संत नारायणदास महाराज की चरणपादुकाओं के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया।
मेले मे लोगों का प्रात: से ही आना शुरू हो गया था, जो दोपहर तक चलता रहा। मेले में लोग देर शाम तक डटे रहे।

मेले में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विराटनगर के पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिण्ड़ा, राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने भी शिरकत कर भगवान ठाकुरजी महाराज व संत बाबा नारायणदास महाराज की चरणपादुकाओं के धोक लगाकर खुशहाली की कामना की।
मन्दिर पुजारी रामचरणदास महाराज ने केन्द्रीय मंत्री राठौड़ से भगवान ठाकुरजी पूजा करवाई। महाराज की चरणपादुकाओं के धोक लगाने के लिए श्रद्धालुओं की शाम तक लम्बी कतारें लगी रही।


मेले में जमकर की खरीदारी
मेले में युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने झूलों और चाट पकोडियों का आनन्द उठाया। वहीं मेले मणिहारी बाजार, हाट बाजार, चूडी बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। जगह जगह धमाल एवं भजनों के कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

विभिन्न समाजों का स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित

वहीं मेले में अनेक समाजों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। मेले में जाट समाज धर्मशाला, श्री स्वामी समाज आश्रम, सैनी धर्मशाला, मीणा धर्मशाला, गूर्जर धर्मशाला में दिन भर भजन व धमाल के कार्यक्रम आयोजित हुए। साईवाड़ ग्राम पंचायत की ओर से प्रधान कार्यालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। वहीं शाहपुरा राजकीय चिकित्सालय, शाहपुरा हॉस्पीटल, श्रीया नेत्र चिकित्सालय की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई। मंदिर में भगवान ठाकुर जी, बाबा गंगादास महाराज, बाबा भगवान दास महाराज की भव्य झांकी सजाई गई। मेले में श्रद्धालुओं ने खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास महाराज से आशीर्वाद लिया। मेले के दौरान सामाजिक वार्षिक बैठक भी आयोजित हुई।
२५० पुलिसकर्मी मेले में रहे तैनात

मेले में भीड़ को देखते हुए शाहपुरा तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा, शाहपुरा डीएसपी राजेश मलिक, शाहपुरा थाना प्रभारी चौथमल जाखड़, त्रिवेणी पुलिस चौकी प्रभारी वीरेन्द्र पूनिया समेत २५० पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में मेले में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखी। शाहपुरा-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे व शाहपुरा-नीमकाथाना सड़क मार्ग पर दिनभर जाम लगा रहा। वाहनों को निकालने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में पुलिस को काफी मशक् कत करनी पड़ी। यहां आदर्श मंडल नाथावाला की ओर से मेले में पार्किंग व्यवस्था की गई।

मौत का कुआ रहा आर्कषण का केन्द्र

मेले मे लगा मौत का कुआ आर्कषण का केन्द्र रहा। मौत के कुए में कलाकारों ने मोटरसाइकिल और कार से करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। इस खेल को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।
नाथ समाज की बैठक, केन्द्रीय मंत्री का किया अभिनंदन त्रिवेणीधाम में मेले के दौरान राजस्थान नाथ समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने को लेकर चर्चा की गई। सेवानिवृत गिरदावर भैंरूलाल योगी ने बताया कि बैठक के बाद मेले में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राठौड़ का अभिनंदन भी किया। इस मौके पर हनुमान नाथ, बाबूलाल, सूरजनाथ, रामानंद, ओमप्रकाश, कैलाश नाथ, बनवारीलाल समेत समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

बाबा खेमजी महाराज का वार्षिक मेला भरा


ग्राम बाड़ीजोड़ी के जसवन्तपुरा स्थित खेमजी मन्दिर में खेमजी महाराज का वार्षिक मेला भरा। जिसमें आस-पास सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। मेले में लोगों ने अनेक गांवों से पहुंचे भक्तों ने ध्वज पताका हाथों में लेकर नाचते गाते आकर मन्दिर में धोक लगाई। मन्दिर में लोगों ने जात-जडूले चढाए। मेले में महिलाओं, बच्चों ने झूलों, चाट-पकोडियों का लुत्फ उठाया। मन्दिर कमेटी के बाबूलाल सैनी व बनवारीलाल स्वामी, रामावतार ताखर ने बताया कि वार्षिक मेले में ग्राम बाडीजोड़ी स्थित बाबा श्रीखेमजी महाराज की तपोस्थली मन्दिर से स्वामी समाज की ओर से खेमजी महाराज की फूल डोल का झांकी सजाकर मुख्य बाजार से मन्दिर तक बैण्ड-बाजे के साथ नाचते गाते मन्दिर में पहुंचे। मन्दिर मे झांकी का मन्दिर के महन्त भींवादास महाराज ने स्वागत करके आरती उतारी। मन्दिर में भगवान ठाकुरजी एवं बाबा खेमजी महाराज की झंाकी सजाई। त्रिवेणी पुलिश चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र पूनियां ने मय जाब्ते के व्यवस्था बनाए रखी।

Home / Bassi / त्रिवेणीधाम में बाबा गंगादास महाराज का लक्खी मेला भरा..उमड़े भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो