बस्सी

robbery-लाखों की लूट, यहां से अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर बीलवाड़ी घाटी में 18 जून को हुई लाखों रुपए की लूट के मामला, अब तक छह आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख 50 हजार बरामद

बस्सीJun 23, 2020 / 10:11 pm

Gourishankar Jodha

लाखों की लूट, यहां से अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

विराटनगर। अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर बीलवाड़ी घाटी में 18 जून को हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही लूट गई 40 लाख की राशि में से 30 लाख 50 हजार रुपए तक बरामद हो चुके हैं। लूट के मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एस. सैंगाथिर व जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि बताया कि 18 जून को श्याम एसोसिएट का मुनीम योगेन्द्र कुमार दौसा एवं अलवर जिले के बांदीकुई, महवा, नगर, अलवर व थानागाजी की विभिन्न फर्मों से से 40 लाख रुपए कलेक्शन कर कार से ड्राइवर जनक सिंह के साथ जयपुर जा रहा था, तभी अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर बीलवाडी घाटी में कार में सवार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर नोटो से भरा बैग छिन कर भाग गए।
दो आरोपी से 13 लाख 50 हजार बरामद
थाना क्षेत्र के अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर बीलवाडी घाटी में 18 जून को मुनीम के साथ 40 लाख की लूट के मामले में फरार तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरप्तार कर 13 लाख 50 हजार रुपए और बरामद किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को पूर्व में गिरप्तार कर लिया था। मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
सातवा आरोपी अब भी दूर
पुलिस टीम ने मंगलवार को मामले में फरार आरोपी कुलदीप सिंह निवासी रामनगर थाना सोडाला, जयपुर एवं हेमेन्द्र सिंह उर्फ कल्ली निवासी बानसूर को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशान देही पर 13 लाख 50 हजार रुपए बरामद कि ए हैं। इससे पहले चार जनक सिंह, अर्जुन, रोहित, उमेश सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 लाख 94 हजार 200 रुपए बरामद किए थे। मामले में अभी सातवां आरोपी अमन गुर्जर निवासी सोडाला जयपुर अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस. सैंगाथिर ने प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मान्नित करने की घोषणा की है। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां , पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा सुरेन्द्र सिंह कृष्णैया ,पुलिस उप अधीक्षक कोटपूतली दिनेश कुमार यादव, थानाधिकारी विराटनगर राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.