scriptबिजली बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश, 44 यूनिट का थमाया डेढ़ लाख का बिल, सुधार की जगह टरका रहे विधुत निगमकर्मी | man receives electricity bill of rs 1.5 lac | Patrika News
बस्सी

बिजली बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश, 44 यूनिट का थमाया डेढ़ लाख का बिल, सुधार की जगह टरका रहे विधुत निगमकर्मी

कुंडा सहायक अभियंता कार्यालय अधीनस्थ अचरोल का मामला

बस्सीMar 29, 2018 / 09:58 pm

vinod sharma

negligence-of-jaipur-vidyut-vitran-nigam
अचरोल (जयपुर)। विधुत निगम की लापरवाही से कई बार उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार तो उपभोक्ता और निगम कर्मियों में नोंक झोक तक हो जाती है। वहीं कई बार बिल में सुधार कर उपभौक्ता राहत दे दी जाती है और कई बार सिर्फ सुधार का आश्वासन देकर टरका दिया जाता है।
READ NEWS : किसानों के लिए खुशखबरी, अब साफ सुथरे माल की मिलेगी अच्छी कीमत, इ-मित्र केन्द्रों पर कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण

ऐसा ही एक मामला विधुत निगम के कुंडा की ढाणी आमेर सहायक अभियंता कार्यालय अधीनस्थ अचरोल का सामने आया है। जहां उपभोक्ता को 44 यूनिट उपभोग करने पर डेढ़ लाख का बिजली बिल जारी कर दिया। जिसे देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए। वह बिल में सुधार के लिए दफ्तर के चक्कर लगा रहा है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
READ NEWS : ऐसा क्या किया कांस्टेबल ने की रस्सियों से बांध दिया, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को हाईवे के पास फेंका, नहीं मिली वर्दी

जानकारी के अनुसार अचरोल निवासी मूलचन्द पुत्र छोटूराम रैगर के विधुत निगम ने घरेलू कनेक्शन का 1 लाख 47 हजार 817 रुपए का बिल जारी कर दिया। जबकि उपभोग में 44 यूनिट उपभोग लिख रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह चार दिन से बिल को सही करवाने के लिए निगम कार्यालय के चक्कर लगाकर थक तक चुका है।
READ NEWS : खातोलाई हादसे के बाद डराने लगे विधुत ट्रांसफार्मर, अब कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं ने धरना देकर जताया विरोध

वहां अधिकारी व कर्मचारी आजकल में आने की बात कह टरका रहे है। निगम की ओर से की गई गलती से उपभोक्ता परेशान है। मामले को लेकर सहायक अभियंता वीएस यादव ने बताया कि गलत फीडिंग की वजह से परेशानी हो गई थी। इसे सही करवा दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार किसी उपभोक्ता के साथ नहीं हुआ है, बल्कि दर्जनों उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शनों का बिल निगमकर्मियों की लापरवाही से गलत जारी कर दिया जाता है। जिससे उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Home / Bassi / बिजली बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश, 44 यूनिट का थमाया डेढ़ लाख का बिल, सुधार की जगह टरका रहे विधुत निगमकर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो