scriptमौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा टीम ने गांवों में फोगिंग की | Medical team fogging in villages to prevent seasonal diseases | Patrika News
बस्सी

मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा टीम ने गांवों में फोगिंग की

ग्राम पंचायत गोविंदपुरा धाबाई व बजरंगपुरा में चिकित्सा टीम ने की फोगिंग

बस्सीOct 16, 2021 / 10:23 pm

Satya

मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा टीम ने गांवों में फोगिंग की

मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा टीम ने गांवों में फोगिंग की


शाहपुरा। ग्रामीण क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गांव-ढाणियों में घर-घर में लोग बुखार की चपेट में हैं। कई लोगों को डेंगू बुखार है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से क्षेत्र में गांव-ढाणियों में फोगिंग की जा रही है।
चिकित्सा टीम ने शनिवार को ग्राम पंचायत बजरंगपुरा के गांव श्योलालपुरा, निमली, रामपुरा खुर्द समेत कई ढाणियो में फोगिंग की। इस मौके पर सरपंच रामनिवास मौर्य समेत चिकित्सा टीम उपस्थित थी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोविंदपुरा धाबाई में चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश चंद्र यादव के निर्देशन मे ग्राम नींझर, जवानपुरा धाबाई समेत आसपास के गांव ढाणियों में फोगिंग की। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि शिवपाल चेची, चिकित्सा कर्मी सायर सिंह गुर्जर, एएनएम कौशल्या देवी, गुडडी देवी समेत चिकित्सा टीम उपस्थित थी।
विक्रम कसाणा भाजयुमो देहात मंडल अध्यक्ष बने
शाहपुरा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा की सहमति से जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा के जयपुर देहात जिलाध्यक्ष भगवान शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शाहपुरा के कांट निवासी विक्रम कसाणा को शाहपुरा देहात मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। विक्रम कसाणा के देहात मंडल अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उन्होंने कसाणा का माला पहनाकर स्वागत किया तथा प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

कार्यकारिणी गठित
भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चो व मंडल के अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति की गई है। भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर व महामंत्री जयराम सराधना ने बताया कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह की अनुशंसा पर ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पद पर बद्री रोलानिया, युवा मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष पद पर विक्रम कसाणा, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामप्रताप बुनकर, एसटी मोर्चा अध्यक्ष रोहिताश मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बाबू खान मंसूरी को नियुक्त किया है।

Home / Bassi / मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा टीम ने गांवों में फोगिंग की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो