बस्सी

वाहन चालकों की आवाजाही अवरूद्ध

सड़क पर जमा गंदगी से राहगीर वाहन चालकों की आवाजाही अवरूद्ध, नालियों का अभाव, मौसमी बीमारियां फैलने का सताने लगा डर

बस्सीOct 31, 2020 / 08:05 pm

Gourishankar Jodha

वाहन चालकों की आवाजाही अवरूद्ध

महलां। झाग में सांवली रोड सड़क पर जमा गंदगी से आमजन को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के नवरतन प्रजापत, गणेश दत्त भार्गव आदि ने बताया कि झाग में नालियां नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम राह मुख्य सड़क पर आकर जमा हो रखा है। जिससे वाहन चालक राहगीरों को असुविधा हो रही है।
लोगों का आरोप
लोगों का आरोप है कि सड़क सहित झाग के विभिन्न मौहल्लों में भी सफाई व्यवस्था नहीं होने से गंदगी जमा हो रही है। जिससे लोगों को मौसमी बीमारियां फैलने का डर सताने लगा है।
समस्या जस की तस बनी
ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से नाली निर्माण करवाने की मांग की गई। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी है। इधर, सरपंच बाबूलाल धोबी ने बताया कि सड़क पर जमा हो रही गंदगी को नालियों का निर्माण करवा कर दुरस्त किया जाएगा।

Home / Bassi / वाहन चालकों की आवाजाही अवरूद्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.