बस्सी

No Mask – No Entry – यहां नो मास्क-नो एंट्री

अवानियां में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना वसूलने का लिया निर्णय

बस्सीNov 28, 2020 / 11:47 pm

Gourishankar Jodha

No Mask – No Entry – यहां नो मास्क-नो एंट्री

महलां। अवानियां में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरपंच मदन निठारवाल की अध्यक्षता में नो मास्क-नो एंट्री अभियान का आगाज हुआ।
सरपंच निठारवाल ने कहा कि क्षेत्र में बिना मास्क के एंट्री संभव नहीं है। बिना मास्क के मिलने पर राज्य सरकार की ओर से निर्धारित जुर्माना वसूल किया जाएगा।
शादि में 100 लोगों से अधिक नहीं
ग्रामीणों को इस दौरान मास्क पहनकर बाहर निकलने, दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने, भीड़ भाड़ इलाकों में नही जाने, बेवजह यात्रा नहीं करने, शादी समारोह में राज्य सरकार की और से जारी एडवाइजरी के अनुसार 100 लोगों से अधिक मेहमानों को नहीं बुलाने, क्षेत्र में जुखाम बुखार के मरीजों को चिन्हित करने आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
जीवन के लिए सुरक्षित दवा मास्क
इस मौके पर पीइइओ निशा शर्मा ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमारे जीवन के लिए सुरक्षित दवा मास्क ही है। ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल शर्मा, उपसरपंच संतरा देवी बैरवा आदि ने भी कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के लिए मास्क पहनकर ही रहने की हिदायत दी।

Home / Bassi / No Mask – No Entry – यहां नो मास्क-नो एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.