scriptपंचायतीराज चुनाव : सांगानेर और गोविंदगढ़ पंचायत समिति में इनके सिर बंधा सरपंचाई का साफा | Panchayati Raj Election: the sarpanchai in Sanganer and Govindgarh | Patrika News
बस्सी

पंचायतीराज चुनाव : सांगानेर और गोविंदगढ़ पंचायत समिति में इनके सिर बंधा सरपंचाई का साफा

सांगानेर पंस. में 87.71, गोविंदगढ़ में 85.48 फीसदी मतदान
 

 

बस्सीJan 22, 2020 / 11:36 pm

Surendra

पंचायतीराज चुनाव : सांगानेर और गोविंदगढ़ में इनके सिर बंधा सरपंचाई का साफा

पंचायतीराज चुनाव : सांगानेर और गोविंदगढ़ में इनके सिर बंधा सरपंचाई का साफा

बगरू/गोविंदगढ़. पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को सांगानेर पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। सांगानेर पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 87.71 फीसदी तथा गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों में 85.48 फीसदी शांतिपूर्ण मतदान हुआ। गोविंदगढ़ पं. समिति में विजयसिंहपुरा में सबसे अधिक 92.29, सबसे कम मतदान निंदोला में 77 .53 फीसदी मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई थी। जहां मतदान के दौरान नवमतदाताओं में उत्साह देखा गया वहीं बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। ग्रामीण महिलाएं सामूहिक रूप से राजस्थानी परिधानों में लोक गीत गाते हुए मतदान केन्द्रों पर पहुंची। दिन चढऩे के साथ ही मतदान का ग्राफ भी बढ़ता गया।
पांच बजे बाद भी लगी कतार महलां

अवानियां व वाटिका पंचायत में मतदान प्रक्रिया में देरी के कारण बूथ पर लोगों की कतार लगी रही। आठ बजे बाद भी मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
सांगानेर पंचायत समिति

दहमीकलां गणेश कुमावत
देवलिया स्वरूप देवी
रामपुराऊंती मन्नीदेवी
अवानियां मदनलाल निठारवाल
अजयराजपुरा हनुमान डागर
भापुरा गुलाब देवी
पंवालिया रामराज चौधरी
कपूरावाला मंजू शर्मा?
लाखना मनभर देवी
दादिया गीता चौधरी
वाटिका लोकपाल सिंह
मोहनपुरा मधु शर्मा
खेड़ी गोकुलपुरा रामफूल मीना
आशावाला मंगलाराम बैरवा
श्रीराम की नांगल ममता बलाई
बीलवा शकुन्तला देवी
बड़ी का बास रेखा मीना
गोनेर मीना पटवा
विधाणी शांतिदेवी
सिरोली रामलाल मीना
दांतली अनिल शर्मा
मुहाना शंकर सैनी
जगन्नाथपुरा लालीदेवी
नेवटा प्रियंका शर्मा
मदाऊ धन्नालाल
जयसिंहपुरा नीलम मीना
महापुरा हनुमान खरबास
नृसिंहपुरा बंशीधर गढ़वाल
ठिकरिया मंजू देवी चौधरी
भम्भोरिया रामफूल चौधरी
कलवाड़ा रामदयाल वर्मा

गोविंदगढ़ पंचायत समिति: सरपंच सूची


ग्राम पंचायत- सरपंच
आष्टीकलां संतोष देवी
आलीसर प्रभुदयाल यादव
अमरपुरा गजानन यादव
अनंतपुरा जै. मदनलाल टोडावता
अणतपुरा चि. बद्रीप्रसाद यादव
भूतेड़ा गौरीशंकर नेतड़
चीथवाड़ी चौथमल
देवथला कोयली देवी
धोबलाई रमेश चंद्र शर्मा
ढोढसर बीना कंवर
डोला का बास सुल्तान बुनकर
फतेहपुरा बाबूलाल गुर्जर
घिनाई एकता कंवर
गोविन्दगढ़ ओमप्रकाश शारदा
गुडलिया गिरधारीलाल मीणा
हाड़ौता केसरीदेवी जाट
हस्तेड़ा कजोड़ यादव
ईटावा भोपजी ममता बराला
जयङ्क्षसहपुरा- गीता देवी
जैतपुरा सुरेश गुलिया
जाटावाली महावीर प्रसाद जांगिड़
कालाडेरा अशोक कुमार शर्मा
कानपुरा बीना देवी
कंवरपुरा सुमन बुनकर
खेजरोली मदन बाबाजी
किशनपुरा हरदेव देवंदा
कुशलपुरा प्रेम देवी शर्मा
लोहरवाड़ा मनोहरलाल सरावता
म्हार कलां- मीन देवी
मलिकपुर सुनितादेवी यादव
मंढा-भिंडा सरिता शर्मा
मोरीजा मंगल चंद सैनी
नांगल भरड़ा मनीष सामरिया
नांगल कोजू मीरादेवी यादव
नांगल गोविन्द सुवादेवी गढ़वाल
नांगल कलां शंकर यादव
नृसिंहपुरा पपीता देवी
निंदौला चंदादेवी
निवाणा राजूदेवी कुमावत
सांदरसर किरण देवी
सामोद बरजी देवी सैनी
सिंगोदकलां कुसुमलता सैनी
सिंगोद खुर्द त्रिलोक लोच्छिव
टांकरड़ा सजना जाट
तिगरिया संजय कुमार शर्मा
उदयपुरिया मुकेश मीणा
विजयसिंहपुरा रजनी देवी मीणा
विमलपुरा तारामणि

Hindi News/ Bassi / पंचायतीराज चुनाव : सांगानेर और गोविंदगढ़ पंचायत समिति में इनके सिर बंधा सरपंचाई का साफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो