scriptपंचायत चुनाव: आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर | Police tightens to maintain code of conduct | Patrika News
बस्सी

पंचायत चुनाव: आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

-16 क्रिटिकल बूथों पर भी रहेगी कड़ी नजर -पंचायत चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च के निर्देश

बस्सीJan 28, 2020 / 03:45 pm

Kailash Barala

पंचायत चुनाव: आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

पंचायत चुनाव: आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

-16 क्रिटिकल बूथों पर भी रहेगी कड़ी नजर
-पंचायत चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च के निर्देश

शाहपुरा.
विराटनगर एवं पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। दोनों ब्लॉकों में सरपंच व वार्ड पंचों के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा।

 

चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने सोमवार को करीब 1000 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शाहपुरा के तमिया स्थित खेल स्टेडियम में बैठक ली। उन्होंने कहा कि पुलिस पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की सख्ती के साथ पालना करवाए। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हो सके।

 

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चुनाव में हुड़दंग एवं अशांति फैलाने वालों के साथ खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सुरक्षा की पूरी तैयारियां करने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद किए जाने की भी बात कही। एसपी शर्मा ने कहा कि मतगणना स्थल पर 200 मीटर के दायरे में मतगणना के समय किसी को भी मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाने दिया जाए। उपसरपंच के चुनाव तक नियमित गश्त एवं फ्लैग मार्च करने के भी निर्देश दिए।


16 क्रिटिकल बूथों पर भी रहेगी कड़ी नजर
एसपी ने बताया कि 62 पोलिंग बूथों में 2-2 पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार क्रिटिकल बूथों पर एक अधिकारी व चार पुलिसकर्मियों का अलग से जाब्ता रहेगा। इसके अलावा पुलिस की ३१ मोबाइल पार्टियां रहेगी। जिनमें एक अधिकारी व चार पुलिसकर्मी अलर्ट रहेंगे।

 

पंचायत चुनाव के दौरान एएसपी ज्ञान चंद यादव, सुलेश चौधरी, भरतलाल मीणा, लक्ष्मणदास सेक्टर सुपर वाइजर होंगेे। जबकि शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल, कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव, गोविंदगढ़़ डीएसपी संदीप सारस्वत, दूदू डीएसपी देवेंद्र सिंह, सांभर डीएसपी राजेंद्र सिंह रावत, एससी-एसटी सेल डीएसपी चंद्र सिंह एवं सुनील प्रसाद सुपरवाइजर होंगे। इनके अधीन संबंधित थाने के थाना प्रभारी एवं सीआई महेंद्र सिंह चौधरी सहित 16 सीआई एवं एसआई सहायक सुपरवाइजर अधिकारी रहेंगे।

Home / Bassi / पंचायत चुनाव: आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो